शनिवार, 15 अक्टूबर 2011

किसी भी जगह की दुरी ओर टाइम का पता लगाये


अगर कही आपका मन कही घुमने का हो रहा हो और अगर आपको ये ना मालूम हो की जिस जगह आपको जाना है वो आपके शहर से कितनी दूर है और वह पहुचने में आपको कितना टाइम लगेगा तो आज मैं आपको एक ऐसी  ही साईट पर लेकर चलता हु जहाँ आप किसी भी जगह की दुरी का पता लगा सकते हो और साथ ही साथ ये भी पता लगा सकते हो कि उस जगह तक पहुचने में आपको कितना टाइम लगेगा ये साईट मेरे लिए तो बहुत ही काम की साईट है क्युकी मुझे अपने हरिद्वार से किसी भी जगह की दुरी का नहीं पता और ना ही ये पता है की उस जगह पर पहुचने में कितना टाइम लगेगा बस इतना जरुर पता है कि हरिद्वार से ऋषिकेश पहुचने में 25 मिनट लगते है खेर छोड़ो मेरी बाते यहाँ क्लीक करके आप उस साईट पर पहुचो और जिस भी जगह की दुरी देखनी है वहा उन दो जगह का नाम डालो जहा आपको अपने शहर से किसी और जगह जाना है जेसे पहले बॉक्स में हरिद्वार और दुसरे बॉक्स में ऋषिकेश डालो और View Route Map पर क्लीक कर दो ऐसा करते ही आपके सामने पूरा नक्शा आ जायेगा और साथ ही साथ जगह की दुरी और वह तक पहुचने में कितना टाइम लगेगा इसकी भी जानकारी आपको मिल जाएगी  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लिखिए अपनी भाषा में