शनिवार, 22 अक्तूबर 2011

घर बैठे करे विडियो मिक्सिंग



जब भी आप अपने हैंडीकेम, डिजिटल केमरे या अपने मोबाइल से कोई विडियो बनाते होंगे तो आपका मन उसको एडिट करके बनाने का करता होगा ताकि उसमे आपकी पसंद के गाने या कोई और सीन आ सके आज मैं आपके लिए एक ऐसा ही सोफ्टवेयर लाया हु यह एक फ्री का सोफटवेयर है जिसे इस्तेमाल करना बहुत आसान है और इसके रिजल्ट किसी भी प्रोफेशनल वीडियों एडिटिंग टूल्स की तरह आते है। आप इसकी मदद से अपने घर मे बनाए वीडियो की एडिटिंग कर सकते है और उसे प्रोफेशनल रूप दे सकते है। आप इसकी मदद से किसी वीडियो ट्रेक के बोरीयत वाले हिस्से को हटा सकते है, किसी हिस्से के उपर कोई म्यूजिक टै्‌क लगा सकते है आप खुद से इसमे टजिसन इफेक्ट भी डाल सकते है। कलर करेक्शन से लेकर ब्राइटनेस ठीक करने, जूम, क्रॉप, रोटेट आदि सारी सुविधाएं इस मुफत सॉफटवेयर से आपको मिल सकती है। इसको आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लिखिए अपनी भाषा में