स्काइपे एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो पीसी से पीसी मुफ्त कॉल करने की सुविधा देता है। ऐसा नहीं है कि पीसी टू पीसी कॉल करने की यही एकमात्र सर्विस है, ऐसी कई सुविधाएं इंटरनेट पर उपलब्ध हैं। बहुतों ने याहू मैसेंजर, एमएसएन मैसेंजर आदि इस्तेमाल भी किया होगा, लेकिन ध्वनि की सबसे बेहतर स्पष्टता स्काइपे से मिलती है। स्काइपे को हम बहुत आसानी से अपने सिस्टम में इंस्टॉल कर सकते हैं। कुछ ही मिनटों में दुनिया में किसी भी दूसरे सिस्टम पर बैठे अपने परिचित से बात कर सकते हैं। लोगों के साथ मुफ्त क्रांफ्रेंस कर सकते हैं। स्काइपे के इस्तेमाल से आप किसी मोबाइल या लैंडलाइन नंबर को भी कॉल कर सकते हैं, मगर यह सुविधा मुफ्त नहीं है।
उपयोग कैसे करें: स्काइपे को आधिकारिक वेबसाइट से अपने सिस्टम में डाउनलोड करें।
- इंस्टॉलेशन के बाद एक विंडो खुलेगी। इसमें आप पूछे गए विकल्प को चुनें।
- अब एक आवेदन-प्रपत्र खुल जायेगा। आप अपना नाम, वांछित यूजरनेम और पासवर्ड भरें और एंटर करें।
- अब स्काइपे आपसे आपका वैकल्पिक ईमेल मांगेगा। इसे अवश्य भरें ताकि भविष्य में पासवर्ड या प्रयोक्ता नाम भूल जाने की दशा में दोबारा प्राप्त किया जा सके।
- अब आपके सामने इसकी विंडो खुलेगी जिसमें नए कांटेक्ट को चुनना होगा। आप दो तरह से लोगों को अपने स्काइपे कांटेंक्ट में जोड़ सकते हैं। उपलब्ध विकल्पों में से कोई या खुद इच्छित व्यक्ति को मेल भेजकर।
- यदि आपके मित्र ने आपको स्काइपे नेम बता रखा हो तो उसे लिखें, फिर ईमेल पता और उसका पूरा नाम लिखकर क्लिक करें।
- आपको यदि वांछित परिणाम मिल जाये तो उसे चुन लें।
- फिर से एक नया विंडो खुलेगी, जिसमें आप शहर के नाम से, प्रयोक्ता के नाम से, लिंग, देश, भाषा, उम्र इत्यादि फिल्टरों से छांटकर स्काइपे प्रयोक्ताओं को अपनी मित्रता सूची में जोड़ सकते हैं।
- अब अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में से जिसे कॉल करना हो, चुनें बशर्ते वह ऑनलाइन हो। विंडो पर संपर्क के लिए दिखाए गए हरे रंग के बटन को दबा कर आप बात शुरू कर सकते हैं। इसी तरह जब आपको कोई कॉल करे तो हरे रंग के बटन से कॉल कनैक्ट करें। बहुत आसान है, उसी तरह लगता है जिस तरह का मोबाइल फोन में होता है। जानकारी टय़ूटोरिल स्काइपे की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें