गुरुवार, 27 अक्तूबर 2011

वास्तु अपनाएं तनाव से मुक्त हो जायें









कई बार नकारात्मक उर्जा अधिक होने से आपकी जिंदगी में केवल असपफलता ही हाथ लगती है।
 इससे जीवन में तनाव व दबाव दोनों ही बढ़ जाते हैं। कुछ बातों का ध्यान रखकर आप शारीरिक और मानसिक तनाव एवं दबाव को सदा के लिए ही दूर कर सकते है। 


हैल्थ प्रॉबलम हो तो घर में पानी के स्रोत, टंकी व पानी के निकास की तरफ ध्यान दें। नालियों में खड्‌डा या जमा पानी रोगों का सूचक है। पानी के स्रोत के लिए पूर्व दिशा सर्वोत्तम है। पानी की टंकी छत पर दक्षिण-पश्चिम दिशा में और पानी की निकासी के लिए पूर्व उत्तर-दिशा उत्तम है। पानी की लीकेज से धन की हानि होती है।


भोजन हमेशा पूर्व दिशा की तरपफ करके करें। इससे अन्न का पाचन अच्छी तरह से होता है और हाजमा सही रहता है।
मुसीबतों से लडने की शक्ति भी मिलती है। बेवजह का
तनाव नहीं होता है।


और जानकारी चाहिए तो ये किताब डाउनलोड करें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लिखिए अपनी भाषा में