शनिवार, 8 अक्टूबर 2011

अब लाइव टीवी का मजा अपने पीसी पर ले


मैं आज आपको ऐसा तरीका बताने वाला हु जिसे करने के बाद आप अपने कंप्यूटर पर लाइव टीवी का मजा ले सकते है ये तरीका उन लोगो के लिए ज्यादा काम आएगा जो भारतीय होने के बाद भी भारत से बहार रहते है वहा उन्हें हमारे भारतीय चैनल का मजा नहीं मिल पता होगा लेकिन जो आज मैं तरीका बता रहा हु उसे करने के बाद वो कही से भी भारतीय चैनल का मजा ले सकते है चलो अब काम की बात करता हु आपको उस साईट पर लेकर चलता हु जहा से आप लाइव टीवी देख सकते है 
यह है वो साईट इस साईट पर जाकर आप लाइव टीवी देख सकते है लेकिन इसके लिए आपको एक प्लग इन डाउनलोड करना होगा जो आपको इसी साईट पर मिल जायेगा वरना आप यहाँ क्लीक करके वो प्लग इन डाउनलोड कर सकते है वेसे अगर आपको लाइव टीवी का मजा बेहतर रूप से लेना है तो आप मोज़िला फायर फोक्स बाउजर पर इसका इस्तेमाल करे आपको बहुत अच्छा परिणाम मिलेगा टीवी देखने का 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लिखिए अपनी भाषा में