गुरुवार, 20 अक्टूबर 2011

एक Avi प्लेयर जो आपको डाउनलोड करने से पहले ही मूवी दिखा देगा


कभी कभी आप नेट से कोई मूवी डाउनलोड करते हो और उस मूवी का साइज बड़ा होने की वजह से आपको उसे देखने के लिए तब तक इंतजार करना होता है जब तक वो पूरी डाउनलोड ना हो जाये अब आपको इंतजार नहीं करना पड़ेगा आज मैं आपके लिए ऐसा प्लेयर लाया हु जो आपको उतनी ही मूवी का विडियो दिखा देगा जितनी आपने डाउनलोड करी है यानी 700 एमबी की मूवी में से अगर आपने मात्र 100 एमबी की मूवी डाउनलोड करी है तो ये प्लेयर आपको 100 एमबी की ही मूवी दिखा देगा अगर आपको वो मूवी और मूवी का प्रिंट पसंद आये तो उसे पूरी डाउनलोड कर ले वरना अपना टाइम बर्बाद न करे मूवी डाउनलोड करने में
ये प्लेयर आपकी ख़राब करप्ट Avi विडियो फाइल्स को ठीक भी करता है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लिखिए अपनी भाषा में