शनिवार, 22 अक्टूबर 2011

किसी भी सोफ्टवेयर को हटाने का बेहतरीन तरीका


अगर मैं आपसे पुछु कि अगर आपको अपने कंप्यूटर से कोई सोफ्टवेयर Uninstall करना हो तो आप किस जगह जाकर अपने सोफ्टवेयर हटाते है तो आप में से अधिकतर लोग ये ही बोलोगे कि कंट्रोल पैनल में जाकर हटाते है लेकिन आज मैं आपको वो सोफ्टवेयर दे रहा हु जिसे डालने के बाद आपको कंट्रोल पैनल में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी बस आप किसी भी प्रोग्राम के ऊपर राईट क्लीक करके उसे हटा सकते है जेसा आप निचे चित्र में देख रहे हो 

Uninstall पर क्लीक करने के बाद एक और विंडो खुलेगी जिसमे आपसे प्रोग्राम हटाने के बारे में पूछा जाएगा आप उसे यस कर दे जेसा निचे चित्र में दिखाया गया है 

ऐसा करते ही आपका कोई भी सोफ्टवेयर बस राईट क्लीक करते ही Uninstall हो जाएगा और आपको कंट्रोल पैनल में जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी अगर आप भी इस सोफ्टवेयर को डाउनलोड करना चाहते है तो यहाँ क्लीक करके वो सोफ्टवेयर डाउनलोड करे ये मात्र एक एमबी का टूल है जो आपके किसी भी सोफ्टवेयर को राईट क्लीक करते ही हटा देगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लिखिए अपनी भाषा में