गुरुवार, 27 अक्टूबर 2011

पेन ड्राइव से कंप्यूटर को बनाये सुपर फास्ट


किसी भी कंप्यूटर की कार्य क्षमता मे उसकी रैम बहुत महत्वपुर्ण होती है। वैसे भी आजकल कंप्यूटर मे इतने भारी भरकम सोफ्टवेयर और फाइलें इस्तेमाल होने लगी हैं कि उनके लिए ज्यादा से ज्यादा मेमोरी की जरूरत पड़ती है। पर परेशानी यह आती है एक तो कंप्यूटर की रैम महंगी होती है और दूसरा इसे कंप्यूटर खोल कर फिट करना पडता है
आज मै आपको ऐसा तरीका बता रहा हू जिसके लिए न तो आपको रैम खरीदने की जरूरत है और न ही अपने कंप्यूटर को खोलने की आज मै आपको ऐसे सोफ्टवेयर के बारे मे बता रहा हू जिसकी मदद से आप अपनी पेन ड्राइव का इस्तेमाल करके आप अपने कंप्यूटर की कार्य क्षमता आश्चर्यजनक ढंग से बढा सकते हो
इस रूप मे पेन डइव का प्रयोग न केवल सुविधाजनक, बल्कि सस्ता होता है। जहां 2 जीबी की की पेन डइव 200-300 रूपए की है, वही 2 जीबी रैम इससे 10 गुना से भी ज्यादा महंगी है। इसके आलावा पेन डइव का इस्तेमाल भी बहुत आसान होता है। यूएसबी पोर्ट में लगाओ, बस हो गया आपका कंप्यूटर सुपर फास्ट
अगर आप अपनी पेन डइव से अपने कंप्यूटर की स्पीड तेज करना चाहते हो तो यहां क्लिक करके ईबुस्टर नाम का वो सोफ्टवेयर डाउनलोड कर ले जिसे डालने के बाद आप अपनी पेन डइव का इस्तेमाल रैम के रूप मे कर सकते हो 
इस सोफ्टवेयर को डालने के बाद जब कोई पेन डइव कंप्यूटर से जोडा जाता है, तो कंप्यूटर अपने आप पता लगा लेता है कि डिवाइस की गति या क्षमता इस काम के लिए सही है या नही । अगर यह सही हो तो सिस्टम आपसे इसके द्वारा कंप्यूटर की क्षमता बढ़ाने के लिए पूछता है। आप दी गई एक न्यूनतम सीमा से अधिक इसके लिए निर्धारित करके कंप्यूटर तेज कर सकते हो बस इसके बाद आपको अपना कंप्यूटर एक बार रि-र्स्टाट करना होता है। यहां इस बात का खयाल जरूर रखें कि जो भी पेन डइव या दूसरे कार्ड आप इस काम के लिए इस्तेमाल कर रहे है वे यूएसबी 2-0 क्षमता वाले हो यहाँ क्लीक करके इसकी साईट पर देख सकते है 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लिखिए अपनी भाषा में