रविवार, 16 अक्तूबर 2011

ब्लॉग में MP3 फाइल पोस्ट करने की एक बेहतरीन साईट


अगर आप अपने ब्लॉग में MP3 फाइल पोस्ट करना चाहते हो तो तो आज मैं आपको एक बेतरीन साईट पर लेकर चलता हु जहा आप अपनी किसी भी फाइल को सेव रखने के साथ साथ अपने दोस्तों के साथ साझा भी कर सकते हो अगर आप अपने ब्लॉग में अपनी पसंद का कोई सोंग देना चाहते हो तो सबसे पहलेआपको इस साईट पर जाकर अपना एकाउंट बनाना होगा इसके बाद निचे चित्र के अनुसार म्यूजिक पर क्लीक करने के बाद अपलोड पर क्लीक करके अपनी फाइल अपलोड कर ले 

अपलोड करने के बाद अपनी फाइल पर राईट क्लीक करने के बाद लिंक पर क्लीक करे जेसा निचे चित्र में दिखाया गया है 
लिंक पर क्लीक करने के बाद एक विंडो खुलेगी जिसमे म्यूजिक प्लेयर के साथ HTML कोड दिया होगा जेसा निचे चित्र में दिख रहा है 

इस HTML कोड को आप अपने ब्लॉग में पोस्ट कर सकते हो जेसे मेने करे है मैं बस एक ही गाना पोस्ट कर रहा हु वेसे आपको पसंद तो नहीं आएगा तब भी एक क्लीक करके सुन ही लेना ये साईट सच में बहुत काम की है एक बार रजिस्टर करके जरुर देखे 
और जाते जाते पोस्ट करा हुवा गाना भी सुन लेना 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लिखिए अपनी भाषा में