गुरुवार, 13 अक्तूबर 2011

एक वर्चुअल पोस्ट ऑफिस सब कुछ बस एक क्लिक पर



भारतीय डाक विभाग भी धीरे-धीरे हाइटेक हो रहा है। अब आपको पोस्ट ऑफिस की लंबी कतार मे लगने की जरूरत नही है। सब कुछ बस एक क्लिक पर उपलब्ध होगा। आप (www.epostoffice.gov.in) पर लॉग ऑन करके सारी जानकारी ले सकते है। इस साइट पर मनी ऑडर करने और पंजीकृत डाक के ई-ट्रेकिंग की सुविधा उपलब्ध है। वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर एक वर्चुअल पोस्ट ऑफिस बन जाता है। ई-पोस्ट ऑफिस टिकट संग्रह के प्रति उत्साही लोगो की आवश्यकताओं को पुरा करता है। टिकट और मनी ऑर्डर का भुगतान ऑनलाइन बैकिंग की तरह सुरक्षित गेटवे की तरह किया जाता है। वेबसाइट पर मनी ऑडर के दो रूप उपलब्ध है पहला तत्काल मनी ऑडर (आईएमओ) और दूसरा इलेक्ट्रोनिक ऑडर (ईएमओ) इस सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको पहले इस साइट पर पंजीकरण करना होगा। आईएमओ के सेवा से ग्राहको द्वारा भेजी गई राशि संबधित व्यक्ति को 24 घंटे के भीतर पहचान पत्र दिखने पर दे दी जाती है। इस स्कीम के तहत अधिकतम 50,000 रूपए भेजे जा सकते है। इसमे 19,999 रूपए कैश के रूप मे दिए जाते है और बची हुई राशि चैक या बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है। जबकि ईएमओ सेवा अभी शुरू होने वाली है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लिखिए अपनी भाषा में