गुरुवार, 27 अक्टूबर 2011

मदरबोर्ड के ड्राइवर डाउनलोड करने का तरीका



कभी कभी कंप्यूटर में खराबी आने के कारण हमे विंडोज को फॉर्मेट करना होता है फॉर्मेट करने के बाद विंडोज में सब सोफ्टवेयर दुबारा से डालने होते है लेकिन जो सबसे मेन सोफ्टवेयर होता है वो है आपके कंप्यूटर के ड्राइवर यानि साउंड ड्राइवर विडियो ड्राइवर आदि वेसे तो अधिकतर सबके पास ही मदरबोर्ड के ड्राइवर की सीडी होती है लेकिन अगर आपके पास ड्राइवर की सीडी नहीं है तो आज मैं आपके लिए एक ऐसा सोफ्टवेयर लाया हु जिसे डालने के बाद आप नेट से अपने मदरबोर्ड के ड्राइवर डाउनलोड कर सकते है वेसे आप नेट से भी अपने मदरबोर्ड के लिए ड्राइवर सर्च कर सकते है लेकिन कभी कभी नेट से सर्च करने के बाद भी ड्राइवर नहीं मिलते और अगर मिलते भी है तो उन्हें खरीदना पड़ता है लेकिन जो मैं आपको सोफ्टवेयर दे रहा हु उसे डालने के बाद आप फ्री में ड्राइवर डाउनलोड कर सकते है इस सोफ्टवेयर को डालने के बाद स्कैन नॉव पर क्लीक करे क्लीक करने के बाद ये नेट से अपने आप ही सर्च करके आपके मदरबोर्ड के लिए ड्राइवर डाउनलोड कर देगा जिसे आप अपने कंप्यूटर में सेव करके रख सकते है या फिर सीडी बना कर रख सकते है इस सोफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लिखिए अपनी भाषा में