गुरुवार, 27 अक्तूबर 2011

पीसी को बनाये सुपर फास्ट


ड्‌यूल कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम होने के बाद भी आपका पीसी बूटअप होने मे 60 सेकेंड से ज्यादा का टाइम लेता है तो ये समस्या अक्सर टेंप फाइल्सश् वायरस एक्टीविटीज और करपट रजिस्ट्री एरर के चलते आती है। कुछ टूल्स अपने पीसी पर डाउनलोड करके इस प्रॉब्लम को काबू किया जा सकता है। मै आपको बता रहा हू कुछ ऐसे ही टूल्स जो आपके पीसी को बना देंगे सुपर फास्ट


सी-क्लीनर एक फ्रीवेयर प्रोग्राम है। इसे ऑटो स्टार्टअप ऑप्शन भी है, जैसे ही पीसी स्टार्ट होगा सीक्लीनर अपना काम शुरू कर देगा। यह टेंपरेरी इंटरनेट फाइल्स, कुकीज, हिस्ट्‌ी, टेम्प फाइल्स, विंडोज लॉग फाइल्स को डिलीट कर देता है। इसे आप यहां से डाउनलोड कर सकते है


पीसी ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए सॉल्यूटो भी एक फ्रीवेयर सॉफ्टवेयर है। सिस्टम की बूटअप स्पीड बढ़ाने के लिए यह अच्छा सॉफ्टवेयर है। इसे आप यहां से डाउनलोड कर सकते है।


पीसी कंपेटेबल स्मार्ट डीफ्रेग काम में जितना स्मार्ट है उतना ही साइज में भी स्माल है। इसका साइज मात्र 6 एमबी है। एप्लीकेशन पर क्लिक करते ही यह हार्डडिस्क के पार्टिशन दिखाएगा। जिस पार्टिशन को आपको डीफ्रेग करना है उस पर बस क्लिक करना है और यह काम करना शुरू कर देगा। इसे आप यहां से डाउनलोड कर सकते है


पीसी मे कई फॉन्ट्‌स होते है इनमे से अधिकांश को हम यूज नही कर पाते। फॉन्टफ्रेंजी असल मे एक फॉन्ट मैनेजर है जो एक्स्ट फॉन्ट्‌स को क्लीन कर देता है। यह साइज मे भी मात्र 500 केबी का है। इसे आप यहां से डाउनलोड कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लिखिए अपनी भाषा में