आपके पास अगर 2 विडीयो डीवीडी है और आप उसे एक ही डीवीडी मे रखना चाहते है तो आप क्या करोगे आपके पास एक ही जवाब होगा की उस डीवीडी की फाइलो को छोटा करके उसके बाद नीरो जैसे सोफ्टवेयर से उसकी विडियो डीवीडी बन जाएगी। यानी आपको डबल मेहनत करनी होगी। यानी पहले आप 5 या 6 घंटे मे उन दोनो डीवीडी का साइज छोटा करोगे फिर उसके बाद नीरो जैसे सोफ्टवेयर मे डीवीडी बर्न करने मे 5, 6 घंटे ओर बरबाद करोगे।
लेकिन मै ऐसा नही करता। क्योकि मेरे पास एक ऐसा सोफ्टवेयर है जो आपकी 8 जीबी की डीवीडी को 4.7 जीबी की डीवीडी या सीडी मे बर्न कर देता है वो भी बहुत स्पीड से
अगर आपके पास दो डीवीडी है ओर आप चाहते हो कि बहुत ही कम टाइम मे आपकी दोनो डीवीडी एक डीवीडी मे आ जाए तो ये सोफ्टवेयर आपकी मुराद पुरी कर देगा मेरे लिए यह सच मे बहुत ही बेहतरीन सोफ्टवेयर है इसे डालने के बाद आप नीरो जैसे सोफ्टवेयर को भूल जाओगे। अगर आप अपने कंम्पयूटर से नीरो के द्वारा कोई विडीयो सीडी या डीवीडी बर्न करी होगी तो आपको उसकी स्पीड का जरूर पता होगा वो एक विडियो डीवीडी या सीडी बर्न करने मे नीरो घंटो लगा देता है और सबसे बड़ी बात नीरो कभी २ विडीयो डीवीडी को एक डीवीडी मे बर्न नही कर सकता लेकिन जो मै आपको सोफ्टवेयर दे रहा हू वो आपकी किसी भी विडीयो डीवीडी को बहुत ही स्पीड से आपकी मरजी के अनुसार 2 डीवीडी को एक ही डीवीडी मे बर्न कर देता है।
अगर आप इस सोफ्टवेयर को डाउनलोड करना चाहते है तो यहां क्लिक करें ये सोफ्टवेयर मात्र 9 एमबी और डेमू वर्जन मे है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें