कभी कभी हमे कोई साईट अच्छी लगत्ती है तो हम उसे बुकमार्क्स कर लेते लेते है बुकमार्क्स वो सुविधा है जो आपके वेब पेज को सेव कर लेता है और एक ही क्लीक करने पर आपको उस साईट पर पंहुचा देता है जो आपने सेव करी थी बुकमार्क्स न सिर्फ आपका कीमती वक्त बचाते हैं बल्कि पसंदीदा वेब पेज को ढूंढने की जहमत से भी बचाते हैं। हर इंटरनेट ब्राउजर किसी-न-किसी रूप में बुकमाकिंर्ग की सुविधा देता है।
वेसे तो बहुत से टूल और ऑनलाइन साईट है जो आपको बुकमार्क्स सेव करने की सुविधा देते है लेकिन मैं आपको एक छोटा सा सोफ्टवेयर टूल दे रहा हु जिसे कंप्यूटर की हार्ड ड्राइव के साथ-साथ अपनी पेन ड्राइव में भी रखा जा सकता है। इंटरनेट एक्सप्लोरर, फायरफॉक्स और ओपेरा ब्राउजरों के लिए उपलब्ध यह ऑफलाइन टूल सैंकड़ों बुकमार्क्स को व्यवस्थित रखने में सक्षम है। इन्स्टॉल करने के बाद सिस्टम ट्रे में इसका आइकन बन जाता है जिसे क्लिक करते ही सॉफ्टवेयर खुल जाता है। मैजिक बुकमार्क्स की अच्छी बात यह है कि अगर आपके कंप्यूटर में ये चारों इंटरनेट ब्राउजर्स मौजूद हैं तो उनमें अपने बुकमार्क्स को अलग-अलग मैनेज करने की जरूरत नहीं है। उन सभी के लिंक्स मैजिक बुकमार्क्स में ही स्टोर होंगे, इसलिए सबमें एक-सी सामग्री दिखाई देगी। अगर लंबे समय के लिए कहीं जा रहे हैं और बुकमार्क्स का डेटा साथ ले जाना चाहते हैं तो उन्हें पेन ड्राइव में सहेज लें। ये सोफ्टवेयर मात्र 93 केबी का है इसे डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें