मंगलवार, 25 सितंबर 2012

गूगल सर्च का उपयोग कीजिये ज्यादा तेजी से



गूगल में  सर्च पेज से  किसी वेबपेज पर जाने से पहले आपको गूगल के redirection link से गुजरना होता है  पर अब आप गूगल पर सर्च करते हुए आप अब दिखाए गए वेबपेज पर ज्यादा तेजी से पहुँच सकते हैं .



अभी आप गूगल पर सर्च करते हैं (मान लीजिये hindi  )  तो आपको ऊपर दिखाए चित्र की तरह का वेबपेज दिखाई देगा . अब अगर आप विकीपीडिया की लिंक पर जाना चाहते हैं तो इसमें पहले लिंक पर क्लिक करेंगे .

अब इसमें समस्या ये हैं की वास्तविक लिंक है http://en.wikipedia.org/wiki/Hindi पर आपको जाना होगा
 http://www.google.co.in/url?sa=t&rct=j&q=hindi&source=web&cd=1&cad=rja&ved=0CCAQFjAA&url=http%3A%2F%2Fen.wikipedia.org%2Fwiki%2FHindi&ei=typgUJPuIoXxrQf-mYDoCg&usg=AFQjCNElOXkMyfpzFSD7SaIMHzkKdi_QDw

इस लिंक से होकर .

आप इस रिडायरेक्शन  को हटाकर थोड़ी तेजी से अपने वेबपेज पर पहुँच सकते हैं . 

इसके लिए आपको अपने ब्राउजर में एक एड ऑन जोड़ना होगा .

 अब अगर आप फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउजर का उपयोग कर रहें हैं तो

 Remove google search redirects

ऊपर दिए लिंक पर क्लिक कर इस एड ऑन के वेबपेज पर जाइये और वहां Add toFirefox  बटन पर क्लिक कर इसे अपने ब्राउजर से जोड़ लीजिये . 

 अगर आप गूगल क्रोम का उपयोग कर रहें हैं तो

Undirect 

ऊपर दिए लिंक पर जाइये  और Add to Chrome बटन पर क्लिक कर इसे अपने क्रोम ब्राउजर  से जोड़ लीजिये .


 ----------------------------------------------------------------------------------------------------



ये सुविधा आपको अपने वेबपेज तक तेजी से पहुंचाती तो है ही, अगर आपको गूगल सर्च से वेब लिंक कॉपी करने की जरुरत पड़ती है तो ये काम अब थोडा सुविधाजनक हो जाएगा .  
read more

बुधवार, 19 सितंबर 2012

अपने कंप्यूटर को दे बेहतरीन सुरक्षा इस खास सोफ्टवेयर से


अक्सर आप अपने घर से बहार रहते हो और आपको डर लगा रहता होगा कही कोई आपकी पीठ पीछे आपके कंप्यूटर से जरुरी डाटा पेन ड्राइव या सीडी ड्राइव में कॉपी न कर ले आज मैं आपके लिए एक ऐसा सोफ्टवेयर लाया हु जिसके अन्दर बहुत खूबी है इसे डालने के बाद आप चाहो तो यूएसबी ड्राइव या सीडी डीवीडी ड्राइव को डिसेबल कर सकते हो डिसेबल करने के बाद आपके कंप्यूटर में कोई भी पेन ड्राइव या सीडी ओपन नहीं होगी 


और अगर आप चाहते हो कि पेन ड्राइव और सीडी या डीवीडी ओपन तो हो जाये लेकिन कोई आपके कंप्यूटर से डाटा ट्रांसफर न कर सके तो वो खूबी भी इसके अन्दर है जिसे करने के बाद आपके कंप्यूटर मे मौजूद सामग्री को देखा जा सकता है लेकिन कंप्यूटर से किसी भी फाइल को कॉपी कर पेन डइव में टंसफर नही कर सकता

और अगर आप अपने इंटरनेट पर या किसी साईट पर लोक लगाना चाहते हो तो वो काम भी आप इस सोफ्टवेयर से चुटकियो में कर सकते हो और भी कई खुबिया है इस सोफ्टवेयर में
यानि इस सोफ्टवेयर को डालने के बाद कोई आपकी मर्जी के बिना न तो कोई आपका इंटरनेट इस्तेमाल कर सकता है और ना ही कोई आपके सिस्टम से कोई डाटा कॉपी कर सकता है अगर आप अपने कंप्यूटर में ये सारी खुबिया चाहते हो तो इस बेहतरीन सोफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे   


read more

शुक्रवार, 14 सितंबर 2012

कीजिये अपने कंप्यूटर की जासूसी।

दोस्तों आज मैं आप लोगो के लिए एक ऐसा सोफ्टवेयर लेकर आया हूँ, जिससे आप अपने कंप्यूटर की जासूसी करवा सकते है। 

इस सोफ्टवेयर का नाम है, award keylogger 2.26 वर्जन। दोस्तों हम जब कभी अपना कंप्यूटर यु ही कही छोड़ कर चले जाते है, और मान लीजिए कोई दूसरा व्यक्ति  आपका कंप्यूटर आकर चलाने लगता है, और आप जानना चाहते है की उस व्यक्ति ने आपके कंप्यूटर पर कौन सा काम किया था तो यह सोफ्टवेयर वह सभी जानकारीयां आपको उपलब्ध करवाएगा की उस व्यक्ति ने कौन सा सॉफ्टवेयर खोला था? क्या काम किया था? इत्यादि। 
यह सॉफ्टवेयर दुसरे व्यक्ति को मालूम हुए वगैर कंप्यूटर के स्क्रीन शोट चुपके से खीँच लेता है। और यह हर एक अक्षर का रिकॉर्ड भी रखता है की उस व्यक्ति ने कौन-कौन से शब्द टाइप किये थे
हम अक्सर लोगो को कहते हुए सुनते है की साइबर कैफे में ईमेल आईडी हैक हो जाती है। दोस्तों साइबर कैफे वाले भी इसी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते है। 
क्योंकि यह सॉफ्टवेयर हर एक मूवमेंट रिकॉर्ड कर लेता है। बस आपको इसमें कुछ सेट्टिंग करनी पड़ेगी की सामने वाले व्यक्ति को पता भी ना चले की उसकी हर कंप्यूटर मूवमेंट रिकॉर्ड हो रही है। उम्मीद है की  सेट्टिंग आप कर ही लेंगे,  आसान है। 
दोस्तों आप इस सोफ्टवेयर को इंस्टाल करने के बारे में सोचिये। 
इस सॉफ्टवेयर आप निचे डाउनलोड बटन पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है


पोर्टेबल फोटोशॉप सेवेन यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे




सोफ्टवेयर को इंस्टाल करने का तरीका:-
दोस्तों पहले आप इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करले। जब यह डाउनलोड हो जायेगी तो आपको यह एक 7z फाइल के रूप में प्राप्त होगी। दोस्तों फिर आप इसे माउस से राईट क्लिक कर extract करे। मैंने आपको पहले भी बताया है की rar, zip और 7z जैसी फाइलों को आप winrar सॉफ्टवेयर की सहायता से extract कर सकते है। अगर आपके पास winrar सॉफ्टवेयर नहीं है तो आप winrar सॉफ्टवेयर को यहाँ क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है। 
जब यह EXTRACT हो जायेगी तो आपको klinstall setup और patch नाम की दो फाईलें मिलेंगी। 
पहले आप klinstall setup को इंस्टाल करले। 
आपका सॉफ्टवेयर तो इंस्टाल हो गया होगा लेकिन यह डेमो वर्जन में होगा।  इसको फूल वर्जन में बदलने के लिए आप patch को डबल क्लिक करे।  नयी विंडो खुल जायेगी, फिर आप  patch बटन को क्लिक करे।  
आपको एक मैसेज दिखाई देगा "can not find the file. search the file?" 
फिर आप yes वाले बटन को दबाए।  file name का बॉक्स खुल जायेगा, जिसमे आप यह लाइन कॉपी कर पेस्ट कर दे :-  C:\WINDOWS\system32\KAward\wak.exe
फिर आप open बटन दबा दे। आपका सॉफ्टवेयर अब फूल वर्जन में बदल जायेगा। 
अब आप इस सॉफ्टवेयर को धरल्ले के साथ चलाये। 

read more

mp3 गाने में अपनी मनपसंद फोटो लगाने की ट्रिक।

दोस्तों आज मैं आप लोगों के लिए एक छोटी सी ट्रिक लेकर आया हूँ। इस ट्रिक के बारे में ज्यादातर लोग जानते है। अगर आप जानते है तो कोई बात नहीं, लेकिन जो लोग नहीं जानते है उनके लिए यह पोस्ट मैं लिख रहा हूँ। 
दोस्तों इस ट्रिक से आप mp3 गाने  में अपने मनपसंद फोटो लगा सकते है। 

दोस्तों जब हम कभी किसी वेबसाइट से  कोई mp3 गाना डाउनलोड करते है, तो अगर उस गाने को चला कर देखते है, कई बार उस गाने की फिल्म की या वेबसाइट की फोटो लगी हूई होती है। 
आप भी mp3 गाने में अपनी मनपसंद फोटो लगा सकते है। लेकिन यह फोटो आपको कुछ गिने चुने media player में ही दिखाई देगी। 
जैसे की window media player, vlc media player आदि। 
दोस्तों अगर जिस गाने में आप फोटो लगाएंगे, अगर उस mp3 गाने को मोबाइल में चलाएंगे तो आपको फोटो मोबाइल में भी दिखाई देगी, लेकिन आपके मोबाइल में window media player होना चाहिए। नोकिया खासकर अपने मोबाइल फोन  में window media player देती है। खासकर नोकिया के मोबाइल आदि में mp3 गाने में चित्र दिखाई देते है। 

चलिए अब आगे बढते है की कैसे mp3 गाने में अपनी मनपसंद फोटो लगाई जाये। 

सबसे पहले आप जिस गाने में फोटो लगाना चाहते है उसे window media player में चलाये। 

अब आप आप मेनू में view में जाये फिर आप Info center view में always show को क्लीक करे। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है, अच्छी तरह समझने के लिए चित्र को क्लीक कर बड़ा करके देखे। 




अब आप tag info को क्लीक करे जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है। 



अब आप edit tag info को क्लीक करे, जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है। अच्छी तरह समझने के लिए चित्र को क्लीक कर बड़ा करके देखे। 



अब आप pictures को क्लीक करे, अगर पहले से कोई फोटो लगी हूई है तो उसे delete करदे, नहीं तो आप add बटन को क्लीक करे, अपनी मनपसंद फोटो को लगाये। फोटो लगा देने के बाद Apply बटन को क्लीक करदे। और उसके बाद  window media player को बंद करदे। 




अब आप फिर से उस गाने को दुबारा window media player में चलाये। 
अगर आप फोटो को देखना चाहते है, तो window media player की स्क्रीन पर माउस से राईट क्लीक करे। 
और album art को क्लीक करे। अब आपको फोटो दिखाई देने लगेगी। अच्छी तरह समझने के लिए निचे चित्र को देखे। 



उम्मीद है की आप Mp3 गाने में अपनी मनपसंद फोटो लगाना सीख गए होंगे। इस प्रकार के गाने को आप जब मोबाइल फोन में बजायेंगे खासकर नोकिया के मोबाइल फोन में जिसमे window media player दिया होता है, उस गाने में आपको  आपकी लगायी हुई चित्र दिखाई देगा। 

वैसे कंप्यूटर में भी कुछ मीडिया प्लयेर में भी वह चित्र दिखाई देंगे जैसे:- vlc media player, window media player, media player classic आदि..... 

यह ट्रिक आपको कैसी लगी इस बारे में आप अपने महत्त्वपूर्ण विचार जरूर बताईयेगा। वैसे यह एक आम ट्रिक थी, जिसे शायद आप में से ज्यादातर लोग जानते होंगे, लेकिन मैंने यह पोस्ट सिर्फ उनके लिए लिखी है जो इसके बारे में नहीं जानते थे। 

read more

लिखिए अपनी भाषा में