बुधवार, 12 अक्तूबर 2011

अब दिखेगा हर हाथ में टेबलेट पीसी



जमाने के साथ साथ बहुत कुछ बदलने वाला है पहले मोबाइल फोन की बाढ़ आई थी अब टेबलेट पीसी की बाढ़  आने वाली है जेसे इस टाइम हर हाथ में मोबाइल फोन दिखता है वेसे ही दो तीन महीनो के बाद सबके हाथो में टेबलेट पीसी दिखेगा भारत में बने सस्ते टेबलेट कंप्यूटर आकाश की सारी दुनिया में धूम मच गई है। अंतरराष्ट्रीय मीडिया में यह सुर्खियों में है और इसकी हर ओर चर्चा हो रही है भारत ने वह कर दिखाया जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी क्योंकि अब तक यही माना जाता था कि सस्ते इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने में सिर्फ चीन की विशेषज्ञता है और उसके पास ऐसी टेक्नोलॉजी भी है लेकिन उसके पहले भारत ने बाजी मार दी। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) राजस्थान के सहयोग से डाटाविंग नामक कम्पनी ने 'आकाश' नामक टैबलेट पेश किया है जो छात्रों को केवल 1100 रुपये में मिलेगा, हालांकि इसकी वास्तविक कीमत 2276 रुपये है

आकाश पर एक नजर 
प्रोसेसर : 366 मेगाहट्र्ज 
मैमोरी :256 एमबी रैम 
स्टोरेज : 2जीबी (इंटरनल), 32 जीबी (सपोर्टिड) 
डिस्प्ले :7 इंच 
बैटरी :180 मिनट 
ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्रॉयड 2.2

हालांकि यह टेबलेट शुरुआती दौर में रिटेल में मुहैया नहीं होगा लेकिन दिसंबर में बंगलुरू की ऑलगो एंबेडिड सिस्टम 'स्टैंप' नाम से तकरीबन 5,000 रुपये की कीमत में टेबलेट लांच करने जा रही है स्टैंप देशभर के ग्राहकों के लिए रिटेल में मुहैया होगा आकाश नाम से लांच किया गया यह टैबलेट देशभर के छात्रों को सरकार की आईटी के जरिए शिक्षा को बढ़ावा देने की योजना के तहत महज 1,200 रुपये में मिलेगा।
आकाश टेबलेट की जानकारी मैंने अलग अलग वेबसाईट से लेकर आप तक पहुचाई है मुझे भी इस टेबलेट पीसी का बेसब्री से इंतजार है जब ये मेरे हाथो में आजायेगा तो आप तक इसकी पूरी जानकारी ओरिजनल रूप में पंहुचा दूंगा अभी तो इतनी ही जानकारी बहुत है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लिखिए अपनी भाषा में