यदि आप इंटरनेट पर विडियोज और मूवीज देखने के शैकिन हैं तो निश्चय ही आप यूटयूब साइट को खोलते होंगे। आप शायद यह नही जानते होंगे कि आप यूटयूब पर विडियोज देखते समय आप दुनिया का सबसे प्रचलित स्नेक गेम को खेल सकते है। यूटयूब साइट पर कोई विडियो खोलने पर बफरिंग होती है बफरिंग होने पर आपको इंतजार करना पड़ता है लेकिन मै आपको ऐसा तरीका बतता हू जिसे करने के बाद आप बफरिंग के दोरान गेम खेलने का मजा भी ले सकते है
सबसे पहले आप यू-ट्यूब पर जाकर किसी भी विडियो को देखने के लिए सिलेक्ट करें। विडियो के सिलेक्ट होते ही बफरिंग होना शुरू हो जाती है।
तब आप अपने माउस का लेफ्ट बटन + ऐरो की का लेफ्ट बटन + ऐरो की का उपर का बटन दबाएं।
इन बटनों को दबाते ही स्ट्ीमिंग का सर्किल मूव करने लगता है फिर आप इसे ऐरो की से कंटोल कर सकते है और मजे से स्नेक गेम को खेल सकते हैं और अगर आप स्क्रीन को फुल करके ये गेम खेलोगे तो और मजा आयेगा लेकिन जरा ध्यान से खेलना इस गेम को क्युकी इसे खेलना इतना आसान नहीं है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें