बुधवार, 9 नवंबर 2011

यूट्यूब की एक बेहतरीन सेवा का इस्तेमाल करे

                       
अगर आप यूट्यूब पर कोई विडियो सर्च करते है तो आपका मन करता होगा कि आपके पसंद के विडियो एक एक कर चलते रहे आप ऐसा कर सकते है यूट्यूब पर आप विडियो कि प्लेलिस्ट तैयार कर सकते है ये यूट्यूब कि खाश सुविधा है जो सामान्य यूट्यूब के होम पेज पर दिखाई नहीं देती
अगर आप वीडियो कि प्लेलिस्ट बनाना चाहते हो तो आपको ऊपर यूआरएल मेंyoutube.com/disco लिखना होगा ये लिखने के बाद जो पेज खुलेगा उसमे अपने पसिंदा कलाकार का नाम डाले जैसे आपने mohammad rafi याanup jalota नाम लिखा लिखा है नाम डालने के बाद इसमें 50 गानों कि प्लेलिस्ट मोजूद होगी आपको कुछ नहीं करना ये गाने एक एक कर अपने आप ही चलते रहेंगे बस आप गाने सुनने का आनन्द लीजिये

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लिखिए अपनी भाषा में