शुक्रवार, 13 अप्रैल 2012

write protected मेसेज की समस्या का समाधान


कंप्यूटर की ऐसी बहुत सी समस्या है जो अचानक आने पर हम अपना सर पकड कर बेठ जाते है आज मैं आपको एक ऐसी ही समस्या के समाधान के बारे में बता रहा हु जिसके आने के बाद हर किसी का दिमाग खराब हो जाता होगा 
ये समस्या है write protected मेसेज की जो अक्सर मेमोरी कार्ड या पेन ड्राइव लगाने पर आ जाता है

Cannot copy files and folders, drive is write protected

Cannot format the drive, drive is write protected

The disk is write protected

Remove write protection or use another disk

Media is write protected

इस मेसेज के आने के बाद न तो आपके कार्ड में कोई फाइल कॉपी होती है और ना ही वो कार्ड या पेन ड्राइव फोर्मेट होती है आज मैं आपकी इसी समस्या का हल लेकर आया हु जो मैं तरीका बता रहा हु उसे करने के बाद आपकी समस्या का हल हो जायेगा और ये मेसेज फिर कभी आपके सामने नहीं आएगा 
अगर आप इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते है तो सबसे पहले यहाँ क्लीक कर के एक फाइल हो डाउनलोड कर ले ये एक रजिस्ट्री की फाइल है 
इसे डाउनलोड करने के बाद इसे  डबल क्लीक कर के ओपन करे
इसके बाद स्टार्ट बटन पर क्लीक कर के Run पर क्लीक करे और वहा Regedit लिख कर ok करे
फिर यहाँ जाये

HKEY_LOCAL_MACHINE > SYSTEM > CurrentControlSet > Control > StorageDevicePolicies


यहाँ जाने के बाद सामने के बॉक्स में WriteProtect पर डबल क्लीक कर के इसकी value को 0 कर दे जैसे चित्र में दिखाया गया है फिर ओके कर के अपने कंप्यूटर को रिस्टार्ट करे अब आप कुछ भी अपने मेमोरी कार्ड या पेन ड्राइव में कॉपी कर सकते है कभी कोई का मेसेज नहीं आएगा

2 टिप्‍पणियां:

  1. Sir,
    My name is Mohsin Khan from Etah U.P.
    Mene Write Protected Wale Lekh Ko Read Kiya, Lekin Usme Se Registry Wali File Download Nahin Ho Rahi Hai. Aap Mere E-mail ID IMRANKHANAYAN79@GMAIL.COM Per Registry File Send Kar Den. Plz

    जवाब देंहटाएं

लिखिए अपनी भाषा में