सोमवार, 9 अप्रैल 2012

इंटरनेट एक्सप्लोरर से ब्राउजिंग हिस्ट्री को हटाने से कैसे रोकें


अगर आप चाहते है की आप के कंप्यूटर के इन्टरनेट एक्स्प्लोरर ब्राउसर की हिस्ट्री को आप के अनुमति के बिना कोई डिलीट नहीं करे तो एक बहुत आसान तरीका है जिसके द्वारा आप अपने कंप्यूटर के इन्टरनेट एक्स्प्लोरर के हिस्ट्री को डिलीट करने का आप्शन बंद कर सकते है ।
सबसे पहले स्टार्ट बटन को क्लिक करें और फिर रन को क्लिक करे। खुले हुवे रन विंडो में gpedit.msc टाइप करे और फिर ओके दबा दें।



ओके दबाने के बाद एक दूसरा विंडो खुलेगा उसमे  Local Computer Policy > Computer Configuration > Administrative Templates और फिर Windows Components को डबल क्लिक करें।            


Windows Components को डबल क्लिक करेने के बाद दाहिने ओर खुले फोल्डर में Internet explorer को डबल क्लिक करें ।


 Internet explorer को डबल क्लिक करने के बाद उसी विंडो में Delete Browsing History नाम के फोल्डर को डबल क्लिक करें।              


Delete Browsing History को डबल क्लिक करने के बाद यहाँ आप को Turn off "Delete Browsing History" Functionality लिखा हुवा मिलेगा उसको डबल क्लिक करें। {Turn off "Delete Browsing History" Functionality इस विकल्प पर अगर डबल क्लिक नहीं हो रहा हो तो राईट क्लिक कर Properties आप्शन चुनें फिर यहाँ enabled वाले रेडिओ बटन को चेक करके ओके पर क्लिक करें।}     


 Turn off "Delete Browsing History" Functionality को डबल क्लिक करने के बाद एक दूसरा विंडो खुलेगा उसमे enabled को टिक करदें और फिर ओके दबा दें ।   

          
इस प्रक्रिया के बाद आप के इन्टरनेट एक्स्प्लोरर ब्राउसर में हिस्ट्री डिलीट का आप्शन बंद हो जायेगा और अगर आप इस को फिर से शुरू करना चाहते है तो यही प्रक्रिया दुबारा कीजिये और अंत में Enabled के बजाये Not Configured को टिक करदें। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लिखिए अपनी भाषा में