आजकल हर किसी को कंप्यूटर मे विंडो डालना आता है बस बूटेबल सीडी लगाओ ओर विंडो डाल लो लेकिन जब बात किसी ऐसे सिस्टम मे विंडो डालने की आती है जिसमे डीवीडी रोम खराब होता है या उनमे डीवीडी ड्राइव होती ही नही तो ऐसे हलात मे हर कोई विंडो नही डाल पाएगा क्योकि ऐसे सिस्टम मे विंडो पैन ड्राइव से डाली जाती है ओर जहां तक मेरा खयाल है काफी लोगो को पैन ड्राइव से विंडो डालने की जानकारी नही होगी
आज मै आपके सामने पेन ड्राइव से विंडो डालने की ही जानकारी लेकर आया हु क्योकि आजकल बाजार मे बहुत से ऐसे नेटटॉप आ रहे है जिसमे डीवीडी ड्राइव नही होती उसमे बस आप पैन ड्राइव की साहयता से ही उसमे विंडो डाल सकते है।
अब मै आपको बताता हु कि कैसे आप पैन ड्राइव की साहयता से विंडो डाल सकते है। पैन ड्राइव से विंडो डालने के लिए सबसे पहले आपको अपनी पैन डाइव को बूटेबल बनना होगा। पैन ड्राइव को बूटेबल बनाने के लिए सबसे पहले आप अपनी पेन ड्राइव को सीपीयू में लगा दे और उसके बाद विंडो XP की बूटेबल सीडी डीवीडी ड्राइव में डाल दे इसके बाद आपको यहां क्लिक करके एक टूल डाउनलोड करना होंगा ये एक जिप फाइल है डाउनलोड करने के बाद इस फाइल को अनजिप करें ओर इसके अन्दर दी गयी WinToFlash फाइल को डबल क्लिक करके खोलेफाइल खोलने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक वेलकॉम का मेसेज आएगा जैसा आप चित्र में देख रहे है
इसके बाद चित्र के अनुसार लिस्ट पर क्लीक करके विंडो XP का ओपशंस चुन ले और नेक्स्ट पर क्लीक कर दे फिर आगे आपको पेन ड्राइव का पार्थ और और डीवीडी ड्राइव का पार्थ देना है जिस ड्राइव में आपकी पेन ड्राइव लगी है और जिस ड्राइव में आपने विंडो XP की सीडी डाली हुई है उसका पाथ देना है पाथ देने के बाद रन पर क्लीक करदे
इसके बाद चित्र के अनुसार License and agreement पर क्लीक कर के Continue पर क्लीक कर दे
फिर फोर्मेट ड्राइव का एक मेसेज आएगा उसे ओके कर दे
ओके करते ही आपकी विंडो की फाइल पेन ड्राइव में कॉपी होना शुरू हो जाएगी
सारा काम फिनिस होने के बाद आपकी पेन ड्राइव विंडो डालने के लिए बिलकुल तेयार है आप पेन ड्राइव से किसी भी सिस्टम में विंडो डाल सकते है लेकिन ध्यान रहे जिस सिस्टम में आप पेन ड्राइव से विंडो डालने जा रहे है उसमे बूटेबल वाले ओपशंस में पेन ड्राइव का ओपशंस होना चाहिए वेसे आजकल हर सिस्टम में ऐसा ओपशंस होता है जो मैंने आपको ऊपर टूल दिया है उसकी सहयता से आप किसी भी विंडो की बूटेबल पेन ड्राइव आराम से बना सकते हो
are yaar aek bhi soft wer nahi he jidhar bhi clik karu kuch nahi he kuchh help kare
जवाब देंहटाएंये आपने गलत लिंक दिया है
जवाब देंहटाएंdownload link सही कर दिया गया है
जवाब देंहटाएंHi Friends,
जवाब देंहटाएंThis is very useful site please click this
The site is vghitech.com
Sim Ek Recharge Anek