मंगलवार, 1 मई 2012

एक और अनइंस्टालर


अकसर ही हम अपने कंप्यूटर में नए प्रोग्राम जोड़ते रहते हैं और अनुपयोगी प्रोग्राम हटाते रहते हैं पर कुछ प्रोग्राम हटाना कभी कभी मुश्किल हो जाता है ऐसे में कई सॉफ्टवेयर हैं जो इन अनुपयोगी जिद्दी प्रोग्राम को हटाने के सुविधा देते हैं ऐसा ही एक और उपयोगी टूल iobit uninstaller 2.2 ।

दुसरे प्रोग्राम से अलग ये टूल सिर्फ प्रोग्राम अनइन्स्टाल करने का ही काम करता है । पर इसमें वो सारे विकल्प मौजूद हैं जो किसी भी अच्छे अनइंस्टालर में होने चाहिए ।
ये आपको दो मुख्य विकल्प देता है की Uninstall, Forced Uninstall में से किसी एक का चयन कर साधारण प्रोग्राम और अनचाहे जिद्दी प्रोग्राम अलग अलग तरह से हटाये जा सकें । इसके बाद Standard और Advanced विकल्प भी हैं जो आपको किसी प्रोग्राम को हटाने से पहले System Restore Point बनाने या ना बनाने का विकल्प देते है ।

यह टूल पोर्टेबल है इसलिए इंस्टाल करने की भी जरुरत नहीं है । बस अनजिप करें और उपयोग के लिए तैयार ।

एक उपयोगी औजार सिर्फ 1.35 एमबी आकार में ।



इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें । 


दूसरी अतिरिक्त सीधी लिंक यहाँ है । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लिखिए अपनी भाषा में