गुरुवार, 12 अप्रैल 2012

अपने विंडोज पीसी को सुपरफास्ट कैसे बनाए


क्या आप भी अपने कंप्यूटर की धीमी गति से परेशान हैं , या अपने पीसी को और भी फास्ट करना चाहते हैं , तो चलिये आज इसी पर चर्चा कर ली जाए |
अक्सर देखा गया है सिस्टम जैसे जैसे चलता जाता है , उसकी स्पीड कम होती चली जाती , इसमे हमारी लापरवाही भी होती है , उदाहरण के लिए किसी नए फ्री सोफ्टवेयर के बारे मे सुना और झट से डाउनलोड कर लिया , आप एक फ्रीवेयर डाउनलोड करते हैं , उसके साथ दो तीन बिना मेहमान बुलाये मेहमान आ जाते हैं | और भी कारक हैं , जिन पर एक एक करके हम चर्चा करते चलेगे |
1 साफ-सफाई जरूरी है:
सबसे पहले जिन सॉफ्टवेयर की आपको बिलकुल जरूरत नहीं है , उनको अनइन्स्टाल कर दीजिये | इसका तरीका आपको पता ही होगा | अगर कोई सॉफ्टवेयर दबंगई दिखाता है , तो उसके लिए भी औज़ार है , जैसेRevouninstaller , IOBit Uninstaller, CCleanerFCleaner
अनावश्यक सर्विस को रोकिए:
कई सारी Windows Services जो बॅकग्राउंड मे चलती रहती है , जो ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए बेहद जरूरी हैं, पर उनमे कुछ सर्विस ऐसी भी हो सकती है , जो शायद आपके काम की ना हो , और आपके सिस्टम के संसाधन का उपयोग कर रहीं हो | तो क्यों न इन्हे रोक दिया जाए | पर सावधानी से ...
उदाहरण के तौर पर मैं यहाँ कुछ सर्विस के नाम बता रहा हूँ
यहाँ तक पहुँचने के लिए Run Box मे टाइप कीजिये services.msc
1 Smart Card: अगर आप अपने सिस्टम मे कोई स्मार्ट कार्ड यूज नहीं कराते हैं तो इसे रोक सकते हैं,
Error Reporting Service: जब कोई प्रोग्राम क्रेश या असामान्य तरीके से बंद होता है , तो इसकी रिपोर्टिंग के लिए एक विंडो आती है , शायद आपका रेस्पोंस भी समय नहीं ही होता होगा , तो क्यों ना इसError Reporting Service को भी बंद रखा जाये |
Telnet: अब इसकी जरूरत न के बराबर ही होती हैं, इसे भी बंद कर सकते है |
Remote Registry Service , 5 Clipbook 6 Automatic Updates 7 Task Scheduler 8Alerter Windows Messenger 10 Uninterruptible Power Supply 11 Wireless Zero Configuration
3 अगर आपका सिस्टम स्टार्ट होने मे काफी समय लेता है तो आपको Startup मे से अनावश्यक अप्लीकेशन हटाने होंगे | उसके लिए Run Box मे आपको msconfig टाइप करना पड़ेगा , फिर सीधे स्टार्ट-अप टैब पर क्लिक
clip_image001
यहाँ आपके सामने वो अप्लीकेशन या सर्विस होंगे जो आपके सिस्टम के स्टार्ट होते ही लोड होते हैं , अगर कोई अनावश्यक लगे तो उसे हटा दीजिये ..
पर सावधानी से ...
4 इनमे से कोई एक क्लीनर यूटिलिटीज़ जरूर रखिये , जिससे आप समय समय पर साफ सफाई कर सके |
सबसे पहले नाम CCleaner का ही आएगा | फिर आप इनको भी आजमा कर देख सकते हैं |

nCleaner, SlimcleanerXleanerlogo

logo_slimcleaner  
                                                                               
कुछ सिस्टम के ही टूल है , जिनका उपयोग नियमित रूप से करते रहे तो दिक्कत नहीं होगी जैसे
Disk Cleanup XP के लिए (Start All Programs Accessories System Tools Disk Cleanup)
विंडो 7 के लिए (Start and type > Disk Cleanup)
Disk Fragmentation (Start All Programs Accessories System Tools Disk Fragmentation)
विंडो 7 के लिए (Start and type > defragment
या आप इन फ्रीवेयर सॉफ्टवेयर की भी मदद ले सकते हैं |
पोस्ट तो पूरी नहीं हुई , आगे कोशिस करूंगा , अंत मे कुछ और टिप्स बताता चलता हूँ |
1 एंटीवाइरस को अपडेट रखे
2 हिस्ट्री, टेम्परेरी फ़ाईल्स को डिलीट करते रहें |
3 Windows को अप-टू-डेट रखें |
4 कोई भी फ्रीवेयर इन्स्टाल करते समय सावधानी बरते |
5 Hardware जैसे RAM, Processor को अपग्रेड करें |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लिखिए अपनी भाषा में