मंगलवार, 3 अप्रैल 2012

इंटरनेट कनेक्शन को लगाइए ताला


अपने इंटरनेट कनेक्शन को औरों की पहुँच से दूर रखिये इस औजार के उपयोग से ।
इसके प्रयोग से आप किसी कंप्यूटर पर इंटरनेट का प्रयोग रोक पायेंगे ।
आपका इंटरनेट चाहे डायल अप् हो या लैन कनेक्ट तो होगा पर कोई वेबपेज नहीं खुलेगा न कोई लिंक डाउनलोड होगी ।

प्रोग्राम को इंस्टाल करते समय अपनी पसंद का पासवर्ड लगा दें जिससे इस सॉफ्टवेयर तक सिर्फ आपकी हो पहुँच रहे ।
प्रोग्राम को शुरू कर Option टैब पर क्लिक करें अब Activate या Deactivate बटन पर क्लिक करके इंटरनेट प्रयोग को शुरू या बंद कर सकते हैं ।

इसमें इंटरनेट का प्रयोग करने वाले प्रोग्राम को अलग अलग बंद करने की भी सुविधा है ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें । 

दूसरी डाउनलोड लिंक यहाँ है । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लिखिए अपनी भाषा में