गुरुवार, 26 अप्रैल 2012

Freeware Software डाउनलोड करे



कभी कभी अचानक ही ऐसे सोफ्टवेयर की जरूरत पढ़ जाती है जिनके बिना आपका काम रुक जाता है जैसे किसी MP3 फाइल को काटना, Video DVD में से कुछ जरुरी हिस्सा काटना, फोटो का साइज छोटा करना या फिर WAV फाइल को MP3 में बदलना, ऐसे ही बहुत सी जरूरते होती है जिनके लिए हमे सोफ्टवेयर की जरूरत होती है, जब इन सोफ्टवेयर की जरूरत होती है तो आप गूगल देवता की शरण में जाकर उन सोफ्टवेयर को सर्च करते हो जिनकी आपको जरूरत होती है
गूगल देवता आपको सोफ्टवेयर तो सर्च कर के दे देते है लेकिन उनमे से कुछ सोफ्टवेयर ट्राइल वर्जन में होते है फिर आप उन सोफ्टवेयर को फुल वर्जन में करने के लिए क्रैक फाइल का जुगाड़ करते है इन सब काम में आपका काफी टाइम बर्बाद हो जाता है अगर आपको आपकी जरूरत के सारे सोफ्टवेयर एक ही जगह मिल जाये तो आपका काफी टाइम बच जायेगा 
आज मैं आपके लिए ऐसे फ्री के सोफ्टवेयर लेकर आया हु जिनकी आपको जरूरत पढ़ती रहती है ये सोफ्टवेयर फ्री के सोफ्टवेयर है इनके लिए आपको किसी क्रैक की जरूरत नहीं पढ़ेगी और सबसे बड़ी बात इनका साइज भी बहुत कम है बस आपको जिस सोफ्टवेयर की जरूरत हो उसके नाम के ऊपर क्लीक कर के उसे डाउनलोड कर ले 


Mp3 Cutter Plus 

DVD Cutter Plus 

Photo Cutter

Convert WAV To MP3

Digital Audio Recorder

Take Screenshot

Full Screen Web Image Viewer

FLV Player Free

Disk Defrag

Internet Text Speaker

Scrap Notifier

Media Converters

Mobile Media Converter

Resize Images

Auto Clicker Typer

MP4 Player

DVD Player

ये सारे टूल आप इस साईट से भी डाउनलोड कर सकते हो 
read more

शुक्रवार, 13 अप्रैल 2012

हिंदी मूवीज देखे



क्या आपको मूवी देखने का शोक है तो में आपको कुछ ऐसी साईट पे लेकर चलता हु जहा आप हिंदी मूवीज देख सकते है वैसे इंटरनेट पर हिंदी मूवीज देखने के लिए कई सारी साईट है जिनमे से कुछ मैं यहाँ दे रहा हूँ , 


पहली साईट ये है 
दूसरी साईट ये है 
तीसरी साईट ये है
चोथी साईट ये है 
पाचवी साईट ये है 
छठी साईट ये है 
सातवी साईट ये है
आठवी साईट ये है 
नोवी साईट ये है
दसवी साईट ये है
ग्यारवी साईट ये है
बारावी साईट ये है 
read more

write protected मेसेज की समस्या का समाधान


कंप्यूटर की ऐसी बहुत सी समस्या है जो अचानक आने पर हम अपना सर पकड कर बेठ जाते है आज मैं आपको एक ऐसी ही समस्या के समाधान के बारे में बता रहा हु जिसके आने के बाद हर किसी का दिमाग खराब हो जाता होगा 
ये समस्या है write protected मेसेज की जो अक्सर मेमोरी कार्ड या पेन ड्राइव लगाने पर आ जाता है

Cannot copy files and folders, drive is write protected

Cannot format the drive, drive is write protected

The disk is write protected

Remove write protection or use another disk

Media is write protected

इस मेसेज के आने के बाद न तो आपके कार्ड में कोई फाइल कॉपी होती है और ना ही वो कार्ड या पेन ड्राइव फोर्मेट होती है आज मैं आपकी इसी समस्या का हल लेकर आया हु जो मैं तरीका बता रहा हु उसे करने के बाद आपकी समस्या का हल हो जायेगा और ये मेसेज फिर कभी आपके सामने नहीं आएगा 
अगर आप इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते है तो सबसे पहले यहाँ क्लीक कर के एक फाइल हो डाउनलोड कर ले ये एक रजिस्ट्री की फाइल है 
इसे डाउनलोड करने के बाद इसे  डबल क्लीक कर के ओपन करे
इसके बाद स्टार्ट बटन पर क्लीक कर के Run पर क्लीक करे और वहा Regedit लिख कर ok करे
फिर यहाँ जाये

HKEY_LOCAL_MACHINE > SYSTEM > CurrentControlSet > Control > StorageDevicePolicies


यहाँ जाने के बाद सामने के बॉक्स में WriteProtect पर डबल क्लीक कर के इसकी value को 0 कर दे जैसे चित्र में दिखाया गया है फिर ओके कर के अपने कंप्यूटर को रिस्टार्ट करे अब आप कुछ भी अपने मेमोरी कार्ड या पेन ड्राइव में कॉपी कर सकते है कभी कोई का मेसेज नहीं आएगा
read more

गुरुवार, 12 अप्रैल 2012

अपने विंडोज पीसी को सुपरफास्ट कैसे बनाए


क्या आप भी अपने कंप्यूटर की धीमी गति से परेशान हैं , या अपने पीसी को और भी फास्ट करना चाहते हैं , तो चलिये आज इसी पर चर्चा कर ली जाए |
अक्सर देखा गया है सिस्टम जैसे जैसे चलता जाता है , उसकी स्पीड कम होती चली जाती , इसमे हमारी लापरवाही भी होती है , उदाहरण के लिए किसी नए फ्री सोफ्टवेयर के बारे मे सुना और झट से डाउनलोड कर लिया , आप एक फ्रीवेयर डाउनलोड करते हैं , उसके साथ दो तीन बिना मेहमान बुलाये मेहमान आ जाते हैं | और भी कारक हैं , जिन पर एक एक करके हम चर्चा करते चलेगे |
1 साफ-सफाई जरूरी है:
सबसे पहले जिन सॉफ्टवेयर की आपको बिलकुल जरूरत नहीं है , उनको अनइन्स्टाल कर दीजिये | इसका तरीका आपको पता ही होगा | अगर कोई सॉफ्टवेयर दबंगई दिखाता है , तो उसके लिए भी औज़ार है , जैसेRevouninstaller , IOBit Uninstaller, CCleanerFCleaner
अनावश्यक सर्विस को रोकिए:
कई सारी Windows Services जो बॅकग्राउंड मे चलती रहती है , जो ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए बेहद जरूरी हैं, पर उनमे कुछ सर्विस ऐसी भी हो सकती है , जो शायद आपके काम की ना हो , और आपके सिस्टम के संसाधन का उपयोग कर रहीं हो | तो क्यों न इन्हे रोक दिया जाए | पर सावधानी से ...
उदाहरण के तौर पर मैं यहाँ कुछ सर्विस के नाम बता रहा हूँ
यहाँ तक पहुँचने के लिए Run Box मे टाइप कीजिये services.msc
1 Smart Card: अगर आप अपने सिस्टम मे कोई स्मार्ट कार्ड यूज नहीं कराते हैं तो इसे रोक सकते हैं,
Error Reporting Service: जब कोई प्रोग्राम क्रेश या असामान्य तरीके से बंद होता है , तो इसकी रिपोर्टिंग के लिए एक विंडो आती है , शायद आपका रेस्पोंस भी समय नहीं ही होता होगा , तो क्यों ना इसError Reporting Service को भी बंद रखा जाये |
Telnet: अब इसकी जरूरत न के बराबर ही होती हैं, इसे भी बंद कर सकते है |
Remote Registry Service , 5 Clipbook 6 Automatic Updates 7 Task Scheduler 8Alerter Windows Messenger 10 Uninterruptible Power Supply 11 Wireless Zero Configuration
3 अगर आपका सिस्टम स्टार्ट होने मे काफी समय लेता है तो आपको Startup मे से अनावश्यक अप्लीकेशन हटाने होंगे | उसके लिए Run Box मे आपको msconfig टाइप करना पड़ेगा , फिर सीधे स्टार्ट-अप टैब पर क्लिक
clip_image001
यहाँ आपके सामने वो अप्लीकेशन या सर्विस होंगे जो आपके सिस्टम के स्टार्ट होते ही लोड होते हैं , अगर कोई अनावश्यक लगे तो उसे हटा दीजिये ..
पर सावधानी से ...
4 इनमे से कोई एक क्लीनर यूटिलिटीज़ जरूर रखिये , जिससे आप समय समय पर साफ सफाई कर सके |
सबसे पहले नाम CCleaner का ही आएगा | फिर आप इनको भी आजमा कर देख सकते हैं |

nCleaner, SlimcleanerXleanerlogo

logo_slimcleaner  
                                                                               
कुछ सिस्टम के ही टूल है , जिनका उपयोग नियमित रूप से करते रहे तो दिक्कत नहीं होगी जैसे
Disk Cleanup XP के लिए (Start All Programs Accessories System Tools Disk Cleanup)
विंडो 7 के लिए (Start and type > Disk Cleanup)
Disk Fragmentation (Start All Programs Accessories System Tools Disk Fragmentation)
विंडो 7 के लिए (Start and type > defragment
या आप इन फ्रीवेयर सॉफ्टवेयर की भी मदद ले सकते हैं |
पोस्ट तो पूरी नहीं हुई , आगे कोशिस करूंगा , अंत मे कुछ और टिप्स बताता चलता हूँ |
1 एंटीवाइरस को अपडेट रखे
2 हिस्ट्री, टेम्परेरी फ़ाईल्स को डिलीट करते रहें |
3 Windows को अप-टू-डेट रखें |
4 कोई भी फ्रीवेयर इन्स्टाल करते समय सावधानी बरते |
5 Hardware जैसे RAM, Processor को अपग्रेड करें |
read more

लिखिए अपनी भाषा में