गुरुवार, 22 मार्च 2012

अब यूट्यूब दिखा रहा है टीवी सीरियल भी



विडियो के लिए सबसे बेहतर साईट Youtube अपने में नयी नयी खूबियाँ जोड़ती जा रही है विडियो, फिल्मों के बाद अब बारी है टीवी शोज की, जी हाँ अब आप अपने पसंदीदा टीवी सीरियल को यूट्यूब में भी देख सकते हैं ।
वो भी आधिकारिक रूप से बिना किसी पायरेसी के ।


समय के साथ बेहतर होता यूट्यूब जल्दी ही हर तरह के विडियो का एकमात्र ठिकाना बन जायेगा ।

टीवी शो अभी सिर्फ हिंदी और अंग्रेजी में ही उपलब्ध हैं पर उम्मीद है की जल्दी अन्य क्षेत्रीय भाषाओँ के कार्यक्रम भी यूट्यूब की इस सुविधा में उपलब्ध होंगे ।


तो जाइए इस वेबसाइट पर और देखियी अपने पसंदीदा टीवी कार्यक्रम ।

इस वेबसाइट पर जाने यहाँ क्लिक करें ।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लिखिए अपनी भाषा में