बुधवार, 22 फ़रवरी 2012

आपके कंप्यूटर के लिए आपका जासूस


आप जानना चाहते हैं कि आपकी गैर मौजूदगी में आपके कंप्यूटर पर क्या होता है तो ये एक मुफ्त टूल आपके लिए । ये आपके कंप्यूटर पर कि जाने वाली हर गतिविधि को विडियो के रूप में रिकॉर्ड करेगा बिना किसी को दिखाई दिए । अब आप चाहे तो इसे स्क्रीन रिकॉर्डर के रूप में इस्तेमाल करें या फिर जासूसी उपकरण के रूप में मर्जी आपकी है ।

इस अकेले छोटे से टूल में आपकी जो सुविधाएँ मिलती हैं वो हैं -
Screen Capture
कंप्यूटर स्क्रीन्स को इमेज फाइल के रूप में सुरक्षित करने की सुविधा,

* Capture full screen
* Capture working area of screen
* Capture selected area of screen (select particular area of screen using mouse)


Screen Recorder
कंप्यूटर की गतिविधियों को रिकॉर्ड करना ।

* Record full screen
* Record working area of screen
* Record selected area of screen (select particular area of screen using mouse)
* Capture cursor as part of video
* Creates compressed video AVI file using Microsoft Video 1.


Screen Spy Software
ये छुपकर (Stealth Mode) आपके कंप्यूटर की गतिविधियों को विडियो के रूप में रिकॉर्ड करेगा

* Track kids online activity and see what they do online.
* Keep any eye on your kids online activities
* Free parental control software for parent to monitor children


तो इंस्टाल कीजिये इस प्रोग्राम को और अपनी इच्छानुसार थोड़ी सेटिंग्स के बाद आपका ये व्यक्तिगत जासूस आपके कंप्यूटर पर नजर रखने लगेगा ।

सिर्फ 411 केबी आकार का छोटा उपयोगी औजार ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लिखिए अपनी भाषा में