मंगलवार, 21 फ़रवरी 2012

फोटो का साइज़ कम करने का बेहतरीन सोफ्टवेयर



कभी कभी आपको अपनी शादी की या अपनी खुछ यादगार फोटो मेल करनी होती है तो आपको अक्सर परेशानी आती होगी कि सारी की सारी फोटो केसे मेल करे और जब फोटो का साइज़ बड़ा हो तो ये परेशानी और बढ जाती है आज मैं आपको इसी परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिए एक ऐसा तरीका और सोफ्टवेयर बता रहा हु जिससे आप अपनी फोटो को किसी को भी मेल कर सकते हो अगर आपकी फोटो के फोल्डर का साइज़ 2 जीबी के करीब है तो ये सोफ्टवेयर आपके उस फोल्डर का साइज़ बहुत ही फास्ट रूप से मात्र 25 या 30 एमबी कर देगा जिसे आप किसी भी ऑनलाइन स्टोरेज साईट पर उस फोल्डर को अपलोड करके आसानी से उसका लिंक किसी को भी भेज सकते है 
सबसे पहले आप यहाँ क्लीक करके उस सोफ्टवेयर को डाउनलोड करे जो आपकी फोटो का साइज़ बिना क्वालटी खराब करे कम कर देगा जब आपकी सारी फोटो का साइज़ कम हो जाये तो उसे एक जिप फोल्डर में डाल दे और फिर इस साईट पर आकर उस जिप फोल्डर को अपलोड कर दे अपलोड होने के बाद उसका लिंक किसी को भी मेल करे ये एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है अपनी खूब सारी फोटो को मेल करने का उम्मीद है ये सोफ्टवेयर और तरीका आपके कभी न कभी काम जरुर आएगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लिखिए अपनी भाषा में