आपके कंप्यूटर में छिपे खतरों से गूगल करेगा सावधान
गूगल अब आपके कंप्यूटर में छिपे खतरों से भी आपको सावधान करेगा अगर आपके कंप्यूटर में Malwareया कोई ऐसा सोफ्टवेयर है जो इन्टरनेट कनेक्शन को नुकसान पहुंचा रहा हो तो अब आप गूगल में सर्च करते हुए एक चेतावनी का सन्देश देखेंगे .
Malware ऐसे सॉफ्टवेयर हैं जो आपके कंप्यूटर को नुकसान पहुँचाने के उद्देश्य से बनाये जाते हैं ये आपको कई तरह से नुकसान पहुंचाते हैं जैसे आपके कंप्यूटर से डाटा डिलीट करना, आपकी व्यक्तिगत जानकारियाँ चुराना, आपके ब्राउजर पर आपकी मर्जी के बिना कुछ विशेष वेबसाइट को दिखाना और आपके कंप्यूटर पर इन्टरनेट से नुकसान पहुँचाने वाले या बेकार की फाइल्स लोड करना .
पर अबसे अगर आपके कंप्यूटर पर गूगल का उपयोग करते हुए आपको ऐसे Malware की सूचना मिल जाएगी "Your computer appears bo be infected" ऊपर दिखाए चित्र की तरह .
ये सुविधा www.google.com पर ही उपलब्ध है पर जल्दी ही ये गूगल के भारतीय पतेwww.google.co.in पर भी उपलब्ध होगी अगर आपको भी ऐसा कोई सन्देश दिखाए दे तो अपने कंप्यूटर को किसी अच्छे एंटी वायरस प्रोग्राम से तुरंत स्कैन कर लीजिये .
इसके बारे में आधिकारिक जानकारी यहाँ क्लिक कर प्राप्त कर सकते हैं .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें