गूगल में सर्च पेज से किसी वेबपेज पर जाने से पहले आपको गूगल के redirection link से गुजरना होता है पर अब आप गूगल पर सर्च करते हुए आप अब दिखाए गए वेबपेज पर ज्यादा तेजी से पहुँच सकते हैं .
अभी आप गूगल पर सर्च करते हैं (मान लीजिये hindi ) तो आपको ऊपर दिखाए चित्र की तरह का वेबपेज दिखाई देगा . अब अगर आप विकीपीडिया की लिंक पर जाना चाहते हैं तो इसमें पहले लिंक पर क्लिक करेंगे .
अब इसमें समस्या ये हैं की वास्तविक लिंक है http://en.wikipedia.org/wiki/Hindi पर आपको जाना होगा
http://www.google.co.in/url?sa=t&rct=j&q=hindi&source=web&cd=1&cad=rja&ved=0CCAQFjAA&url=http%3A%2F%2Fen.wikipedia.org%2Fwiki%2FHindi&ei=typgUJPuIoXxrQf-mYDoCg&usg=AFQjCNElOXkMyfpzFSD7SaIMHzkKdi_QDw
इस लिंक से होकर .
आप इस रिडायरेक्शन को हटाकर थोड़ी तेजी से अपने वेबपेज पर पहुँच सकते हैं .
इसके लिए आपको अपने ब्राउजर में एक एड ऑन जोड़ना होगा .
अब अगर आप फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउजर का उपयोग कर रहें हैं तो
Remove google search redirects
ऊपर दिए लिंक पर क्लिक कर इस एड ऑन के वेबपेज पर जाइये और वहां Add toFirefox बटन पर क्लिक कर इसे अपने ब्राउजर से जोड़ लीजिये .
अगर आप गूगल क्रोम का उपयोग कर रहें हैं तो
Undirect
ऊपर दिए लिंक पर जाइये और Add to Chrome बटन पर क्लिक कर इसे अपने क्रोम ब्राउजर से जोड़ लीजिये .
----------------------------------------------------------------------------------------------------
ये सुविधा आपको अपने वेबपेज तक तेजी से पहुंचाती तो है ही, अगर आपको गूगल सर्च से वेब लिंक कॉपी करने की जरुरत पड़ती है तो ये काम अब थोडा सुविधाजनक हो जाएगा .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें