रविवार, 19 फ़रवरी 2012

Youtube के विडियो को मोबाइल और कंप्यूटर से डाउनलोड करने का बेहतरीन तरीका



वेसे तो बहुत से तरीके और साईट है जहा से आप यूट्यूब के विडियो को डाउनलोड कर सकते हो लेकिन आज मैं आपको ऐसा तरीका बता रहा हु जिसे करने के बाद आप अपने कंप्यूटर के साथ साथ अपने मोबाइल से भी यूट्यूब का कोई सा भी विडियो डाउनलोड कर सकते हो सबसे पहले यूट्यूब पर जाकर कोई भी विडियो खोले अब उसके यूआरएल में youtube के पहले ss लिखना है जैसे ये एक सोंग का यूआरएल है http://www.youtube.com/watch?v=tuyiu5iVpYc अब इसमें आपको बस यूट्यूब से पहले ss लिखना है तब आपका यूआरएल हो जायेगा http://www.ssyoutube.com/watch?v=tuyiu5iVpYc ऐसा करने से आप यूट्यूब के विडियो को अलग अलग फोर्मेट में सेव कर सकते हो
और अगर आप अपने मोबाइल से यूट्यूब के विडियो को सेव करना चाहते हो तो आपके मोबाइल में इस विडियो का यूआरएल होगा http://www.m.youtube.com/watch?v=tuyiu5iVpYc इसमें आपको m की जगह बस ss लिखना है और ओके का बटन दबाना है ऐसा करते ही आप मोबाइल से भी यूट्यूब के विडियो को डाउनलोड कर सकते है 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लिखिए अपनी भाषा में