जब भी आप अपने कंप्यूटर पर कुछ भी काम करते हो तो काम करते टाइम बहुत सी ऐसी फालतू की फाइल आपके कंप्यूटर में जगह बना लेती है जिनका कोई काम नहीं होता और ये ही फाइल आपके कंप्यूटर की स्पीड स्लो कर देती है इन फाइल की तरफ हमारा कोई ध्यान नहीं होता क्युकी आप में से बहुत से लोगो को पता ही नहीं है विंडो की टेम्प्रेली फाइल होती कहा है और जिन लोगो को इन फाइल के बारे में पता है उन्हें ध्यान ही नहीं रहता इन बेकार की फाइल हटाने का मेरी आज की पोस्ट के बाद आपको इन टेम्प फाइल को हटाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी
क्युकी आज मैं आपके लिए कोई सॉफ्टवेयर नहीं बल्कि एक ऐसी ट्रिक लाया हु जिसे करने के बाद आपकी टेम्प फाइल अपने आप ही सिस्टम को खोलते टाइम डिलीट हो जायेगी मैने अपने सिस्टम में ऐसी ही सेटिंग करी हुई है इस ट्रिक के द्वारा मुझे अपने सिस्टम की टेम्प फाइल को डिलीट करने की फ़िक्र नहीं रहती मेरा स्मार्ट कंप्यूटर अपने आप ही मेरे सिस्टम की बेकार की फाइल को डिलीट कर देता है और सिस्टम को फ़ास्ट बनाए रखता है अब मैं आपको भी बताता हु की आप किस तरह अपने सिस्टम को स्मार्ट बना सकते है
अगर आप भी अपने सिस्टम की टेम्प फाइल को ऑटो डिलीट करना चाहते है तो सबसे पहले Notepad को खोले
Notepad को खोलने के बाद ऊपर दिया कोड उसमे पेस्ट कर दे इस कोड में आपको बस एक छोटा सा बदलाव करना है इसमें जहा आपको omendra लिखा दिखाई दे रहा है वहा आपको अपने कंप्यूटर के यूजर अकाउंड का नाम लिखना है जो भी आपकी विंडो के यूजर का नाम होगा वो नाम omendra की जगह लिख दे अब इस नोटपैड फाइल को Documents में cleantemp.bat के नाम से सेव कर दे आप इस फाइल को किसी भी नाम से सेव कर सकते है लेकिन सेव करते टाइम नाम के आगे .bat लगा कर जरूर सेव करे अगर आप .bat के बिना इस फाइल को सेव करोगे तो आपकी ये फाइल काम नहीं करेगीक्युकी आज मैं आपके लिए कोई सॉफ्टवेयर नहीं बल्कि एक ऐसी ट्रिक लाया हु जिसे करने के बाद आपकी टेम्प फाइल अपने आप ही सिस्टम को खोलते टाइम डिलीट हो जायेगी मैने अपने सिस्टम में ऐसी ही सेटिंग करी हुई है इस ट्रिक के द्वारा मुझे अपने सिस्टम की टेम्प फाइल को डिलीट करने की फ़िक्र नहीं रहती मेरा स्मार्ट कंप्यूटर अपने आप ही मेरे सिस्टम की बेकार की फाइल को डिलीट कर देता है और सिस्टम को फ़ास्ट बनाए रखता है अब मैं आपको भी बताता हु की आप किस तरह अपने सिस्टम को स्मार्ट बना सकते है
अगर आप भी अपने सिस्टम की टेम्प फाइल को ऑटो डिलीट करना चाहते है तो सबसे पहले Notepad को खोले
फाइल सेव करने के बाद चित्र के अनुसार फाइल पर राइट क्लिक करके Sent to पर क्लिक करे इसके बाद Desktop पर क्लिक कर दे Desktop पर क्लिक करते ही इस फाइल का आइकन डेस्कटॉप पर बन जाएगा
अब आपको ये फाइल चेक करनी है की ये फाइल ठीक से काम कर रही है या नहीं कर रही इस फाइल को चेक करने के लिए विंडो के Start बटन पर क्लिक करके Run पर क्लिक करे और वह %temp% लिखे %temp% लिखते ही आपके सामने आपकी विंडो का वो फोल्डर खुल जाएगा जिसमे आपकी विंडो की फालतू की फाइल जमा होती रहती है फोल्डर को खुलने के बाद आप इसकी सारी फाइल देखे
अब आपको Desktop पर आकर उस आइकन पर क्लिक करना है जो आपने कोड के द्वारा बनाया है cleantemp.bat नाम आइकन को डबल क्लिक करके ओपन करना है cleantemp.bat नाम का आइकन ओपन करते ही आपके टेम्प फोल्डर के अंदर की सभी फाइल डिलीट हो जायेगी
फाइल को चेक करने के बाद अब आप चित्र के अनुसार Desktop पर बने आइकन को राइट क्लिक करके कॉपी करे
अब Start बटन पर क्लिक करके All Programs पर क्लिक करे और चित्र के अनुसार Startup पर राइट क्लिक करके Open All users पर क्लिक करे अब आपके सामने जो फोल्डर खुले वहा आप वो Shortcut पेस्ट कर दे जो आपने डेस्कटॉप से कॉपी करा है
बस आपको इतना ही करना है अब आपका सिस्टम स्मार्ट बन चूका है जब भी आप अपने सिस्टम को खोलेंगे ये फाइल अपने आप ही ओपन होगी और आपके सिस्टम की सारी बेकार की फाइल को सिस्टम के खुलते ही डिलीट कर देगी और आपके सिस्टम की स्पीड को फ़ास्ट बनाए रखेगी। .............
Read more: http://www.hinditechguru.com/2014/04/auto-delete-temp-files-windows-7.html#ixzz3AexO3Pyw
बढ़िया जानकारी। हार्दिक अभिनन्दन।।
जवाब देंहटाएंनई कड़ियाँ :- भारत के राष्ट्रीय प्रतीक तथा चिन्ह
इबोला वायरस (Ebola Virus) : एक जानलेवा महामारी
Hello,
जवाब देंहटाएंIt's Affiliate Program Manager, Tabassum, from InstaForex.
InstaForex would like to offer you an attractive partnership proposal, with very exciting commission offers; along with free banner advertisements in the website. And that too with no investment!
We believe, you will be much benefited, with this offer. We are eager to hear from you soon.
बहुत ही बढ़िया जानकारी
जवाब देंहटाएंWindows 7/8/10/ Ka Iso File Free Me Download Kare
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंFact Guide
जवाब देंहटाएं99techspot.in
new blogger blogger check out this its help in your blogging carrier
जवाब देंहटाएं