शुक्रवार, 26 अक्टूबर 2012

मदर बोर्ड के ड्राइवर फ्री में डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका


मेने अपनी पिछली पोस्ट में मदर बोर्ड के ड्राइवर डाउनलोड करने वाले सोफ्टवेयर के बारे में बताया था जिसे आप यहाँ क्लीक करके देख सकते है। या फिर यहाँ क्लीक करके देख सकते है।लेकिन बहुत से लोगो को ये सोफ्टवेयर समझ में नहीं आया तो सोचा इस बार आप लोगो को ऐसी जानकारी दू की आप बिना सोफ्टवेयर की साहयता के मदर बोर्ड के ड्राइवर डाउनलोड कर पाओ।

कभी कभी कंप्यूटर में खराबी आने के कारण हमे विंडोज को फॉर्मेट करना होता है फॉर्मेट करने के बाद विंडोज में सब सोफ्टवेयर दुबारा से डालने होते है। लेकिन जो सबसे मेन सोफ्टवेयर होता है वो है, आपके कंप्यूटर के ड्राइवर यानि साउंड ड्राइवर, विडियो ड्राइवर आदि वेसे तो अधिकतर सबके पास ही मदरबोर्ड के ड्राइवर की सीडी होती है। लेकिन अगर आपके पास ड्राइवर की सीडी नहीं है, तो निचे दिए गये तरीके को अपनाए और चुटकियो में अपने मदर बोर्ड के ड्राइवर डाउनलोड करे वो भी फ्री में।

जब आपके सिस्टम में ड्राइवर नहीं होता तो अधिकतर सिस्टम में उस ड्राइवर पर पीले रंग का आईकन बना होता है। अगर आप अपने मदर बोर्ड के ड्राइवर डाउनलोड करना चाहते हो तो सबसे पहले आप माई कंप्यूटर पर राईट क्लीक करके प्रोपर्टी पर जाए फिर Hardware+Device Manager पर क्लीक करे। अब आपको कोई सा भी ड्राइवर चाहिए उस पर राईट क्लीक करके प्रोपर्टी पर क्लीक करे।

इसके बाद जो विंडो खुलेगी उसमे ऊपर की साईट आपको चार ओपशंस दिखाई देंगे। वह आपको Details पर क्लीक करके Device instance id पर क्लीक करना है Device instance id पर क्लीक करने के बाद आपको निचे बॉक्स में एक आईडी दिखाई देगी जेसा आप निचे चित्र में देख रहे हो।
अब माउस से उस आई डी पर क्लीक करे और किबोर्ड से कंट्रोल C दबा कर उस आई डी को कॉपी करे फिर इस साईट पर आकर उस आई डी को सर्च बॉक्स में पेस्ट कर दे

आई डी सर्च करते ही आपके सामने डाउनलोड का लिंक आ जायेगा जिसे आप क्लीक करके फ्री में डाउनलोड कर सकते हो और उसे अपनी हार्ड डिस्क या सीडी में भी सेव रख सकते है ताकि आगे जरुरत पड़ने पर वो आपके काम आ सके 

read more

मंगलवार, 25 सितंबर 2012

गूगल सर्च का उपयोग कीजिये ज्यादा तेजी से



गूगल में  सर्च पेज से  किसी वेबपेज पर जाने से पहले आपको गूगल के redirection link से गुजरना होता है  पर अब आप गूगल पर सर्च करते हुए आप अब दिखाए गए वेबपेज पर ज्यादा तेजी से पहुँच सकते हैं .



अभी आप गूगल पर सर्च करते हैं (मान लीजिये hindi  )  तो आपको ऊपर दिखाए चित्र की तरह का वेबपेज दिखाई देगा . अब अगर आप विकीपीडिया की लिंक पर जाना चाहते हैं तो इसमें पहले लिंक पर क्लिक करेंगे .

अब इसमें समस्या ये हैं की वास्तविक लिंक है http://en.wikipedia.org/wiki/Hindi पर आपको जाना होगा
 http://www.google.co.in/url?sa=t&rct=j&q=hindi&source=web&cd=1&cad=rja&ved=0CCAQFjAA&url=http%3A%2F%2Fen.wikipedia.org%2Fwiki%2FHindi&ei=typgUJPuIoXxrQf-mYDoCg&usg=AFQjCNElOXkMyfpzFSD7SaIMHzkKdi_QDw

इस लिंक से होकर .

आप इस रिडायरेक्शन  को हटाकर थोड़ी तेजी से अपने वेबपेज पर पहुँच सकते हैं . 

इसके लिए आपको अपने ब्राउजर में एक एड ऑन जोड़ना होगा .

 अब अगर आप फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउजर का उपयोग कर रहें हैं तो

 Remove google search redirects

ऊपर दिए लिंक पर क्लिक कर इस एड ऑन के वेबपेज पर जाइये और वहां Add toFirefox  बटन पर क्लिक कर इसे अपने ब्राउजर से जोड़ लीजिये . 

 अगर आप गूगल क्रोम का उपयोग कर रहें हैं तो

Undirect 

ऊपर दिए लिंक पर जाइये  और Add to Chrome बटन पर क्लिक कर इसे अपने क्रोम ब्राउजर  से जोड़ लीजिये .


 ----------------------------------------------------------------------------------------------------



ये सुविधा आपको अपने वेबपेज तक तेजी से पहुंचाती तो है ही, अगर आपको गूगल सर्च से वेब लिंक कॉपी करने की जरुरत पड़ती है तो ये काम अब थोडा सुविधाजनक हो जाएगा .  
read more

बुधवार, 19 सितंबर 2012

अपने कंप्यूटर को दे बेहतरीन सुरक्षा इस खास सोफ्टवेयर से


अक्सर आप अपने घर से बहार रहते हो और आपको डर लगा रहता होगा कही कोई आपकी पीठ पीछे आपके कंप्यूटर से जरुरी डाटा पेन ड्राइव या सीडी ड्राइव में कॉपी न कर ले आज मैं आपके लिए एक ऐसा सोफ्टवेयर लाया हु जिसके अन्दर बहुत खूबी है इसे डालने के बाद आप चाहो तो यूएसबी ड्राइव या सीडी डीवीडी ड्राइव को डिसेबल कर सकते हो डिसेबल करने के बाद आपके कंप्यूटर में कोई भी पेन ड्राइव या सीडी ओपन नहीं होगी 


और अगर आप चाहते हो कि पेन ड्राइव और सीडी या डीवीडी ओपन तो हो जाये लेकिन कोई आपके कंप्यूटर से डाटा ट्रांसफर न कर सके तो वो खूबी भी इसके अन्दर है जिसे करने के बाद आपके कंप्यूटर मे मौजूद सामग्री को देखा जा सकता है लेकिन कंप्यूटर से किसी भी फाइल को कॉपी कर पेन डइव में टंसफर नही कर सकता

और अगर आप अपने इंटरनेट पर या किसी साईट पर लोक लगाना चाहते हो तो वो काम भी आप इस सोफ्टवेयर से चुटकियो में कर सकते हो और भी कई खुबिया है इस सोफ्टवेयर में
यानि इस सोफ्टवेयर को डालने के बाद कोई आपकी मर्जी के बिना न तो कोई आपका इंटरनेट इस्तेमाल कर सकता है और ना ही कोई आपके सिस्टम से कोई डाटा कॉपी कर सकता है अगर आप अपने कंप्यूटर में ये सारी खुबिया चाहते हो तो इस बेहतरीन सोफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे   


read more

शुक्रवार, 14 सितंबर 2012

कीजिये अपने कंप्यूटर की जासूसी।

दोस्तों आज मैं आप लोगो के लिए एक ऐसा सोफ्टवेयर लेकर आया हूँ, जिससे आप अपने कंप्यूटर की जासूसी करवा सकते है। 

इस सोफ्टवेयर का नाम है, award keylogger 2.26 वर्जन। दोस्तों हम जब कभी अपना कंप्यूटर यु ही कही छोड़ कर चले जाते है, और मान लीजिए कोई दूसरा व्यक्ति  आपका कंप्यूटर आकर चलाने लगता है, और आप जानना चाहते है की उस व्यक्ति ने आपके कंप्यूटर पर कौन सा काम किया था तो यह सोफ्टवेयर वह सभी जानकारीयां आपको उपलब्ध करवाएगा की उस व्यक्ति ने कौन सा सॉफ्टवेयर खोला था? क्या काम किया था? इत्यादि। 
यह सॉफ्टवेयर दुसरे व्यक्ति को मालूम हुए वगैर कंप्यूटर के स्क्रीन शोट चुपके से खीँच लेता है। और यह हर एक अक्षर का रिकॉर्ड भी रखता है की उस व्यक्ति ने कौन-कौन से शब्द टाइप किये थे
हम अक्सर लोगो को कहते हुए सुनते है की साइबर कैफे में ईमेल आईडी हैक हो जाती है। दोस्तों साइबर कैफे वाले भी इसी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते है। 
क्योंकि यह सॉफ्टवेयर हर एक मूवमेंट रिकॉर्ड कर लेता है। बस आपको इसमें कुछ सेट्टिंग करनी पड़ेगी की सामने वाले व्यक्ति को पता भी ना चले की उसकी हर कंप्यूटर मूवमेंट रिकॉर्ड हो रही है। उम्मीद है की  सेट्टिंग आप कर ही लेंगे,  आसान है। 
दोस्तों आप इस सोफ्टवेयर को इंस्टाल करने के बारे में सोचिये। 
इस सॉफ्टवेयर आप निचे डाउनलोड बटन पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है


पोर्टेबल फोटोशॉप सेवेन यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे




सोफ्टवेयर को इंस्टाल करने का तरीका:-
दोस्तों पहले आप इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करले। जब यह डाउनलोड हो जायेगी तो आपको यह एक 7z फाइल के रूप में प्राप्त होगी। दोस्तों फिर आप इसे माउस से राईट क्लिक कर extract करे। मैंने आपको पहले भी बताया है की rar, zip और 7z जैसी फाइलों को आप winrar सॉफ्टवेयर की सहायता से extract कर सकते है। अगर आपके पास winrar सॉफ्टवेयर नहीं है तो आप winrar सॉफ्टवेयर को यहाँ क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है। 
जब यह EXTRACT हो जायेगी तो आपको klinstall setup और patch नाम की दो फाईलें मिलेंगी। 
पहले आप klinstall setup को इंस्टाल करले। 
आपका सॉफ्टवेयर तो इंस्टाल हो गया होगा लेकिन यह डेमो वर्जन में होगा।  इसको फूल वर्जन में बदलने के लिए आप patch को डबल क्लिक करे।  नयी विंडो खुल जायेगी, फिर आप  patch बटन को क्लिक करे।  
आपको एक मैसेज दिखाई देगा "can not find the file. search the file?" 
फिर आप yes वाले बटन को दबाए।  file name का बॉक्स खुल जायेगा, जिसमे आप यह लाइन कॉपी कर पेस्ट कर दे :-  C:\WINDOWS\system32\KAward\wak.exe
फिर आप open बटन दबा दे। आपका सॉफ्टवेयर अब फूल वर्जन में बदल जायेगा। 
अब आप इस सॉफ्टवेयर को धरल्ले के साथ चलाये। 

read more

mp3 गाने में अपनी मनपसंद फोटो लगाने की ट्रिक।

दोस्तों आज मैं आप लोगों के लिए एक छोटी सी ट्रिक लेकर आया हूँ। इस ट्रिक के बारे में ज्यादातर लोग जानते है। अगर आप जानते है तो कोई बात नहीं, लेकिन जो लोग नहीं जानते है उनके लिए यह पोस्ट मैं लिख रहा हूँ। 
दोस्तों इस ट्रिक से आप mp3 गाने  में अपने मनपसंद फोटो लगा सकते है। 

दोस्तों जब हम कभी किसी वेबसाइट से  कोई mp3 गाना डाउनलोड करते है, तो अगर उस गाने को चला कर देखते है, कई बार उस गाने की फिल्म की या वेबसाइट की फोटो लगी हूई होती है। 
आप भी mp3 गाने में अपनी मनपसंद फोटो लगा सकते है। लेकिन यह फोटो आपको कुछ गिने चुने media player में ही दिखाई देगी। 
जैसे की window media player, vlc media player आदि। 
दोस्तों अगर जिस गाने में आप फोटो लगाएंगे, अगर उस mp3 गाने को मोबाइल में चलाएंगे तो आपको फोटो मोबाइल में भी दिखाई देगी, लेकिन आपके मोबाइल में window media player होना चाहिए। नोकिया खासकर अपने मोबाइल फोन  में window media player देती है। खासकर नोकिया के मोबाइल आदि में mp3 गाने में चित्र दिखाई देते है। 

चलिए अब आगे बढते है की कैसे mp3 गाने में अपनी मनपसंद फोटो लगाई जाये। 

सबसे पहले आप जिस गाने में फोटो लगाना चाहते है उसे window media player में चलाये। 

अब आप आप मेनू में view में जाये फिर आप Info center view में always show को क्लीक करे। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है, अच्छी तरह समझने के लिए चित्र को क्लीक कर बड़ा करके देखे। 




अब आप tag info को क्लीक करे जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है। 



अब आप edit tag info को क्लीक करे, जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है। अच्छी तरह समझने के लिए चित्र को क्लीक कर बड़ा करके देखे। 



अब आप pictures को क्लीक करे, अगर पहले से कोई फोटो लगी हूई है तो उसे delete करदे, नहीं तो आप add बटन को क्लीक करे, अपनी मनपसंद फोटो को लगाये। फोटो लगा देने के बाद Apply बटन को क्लीक करदे। और उसके बाद  window media player को बंद करदे। 




अब आप फिर से उस गाने को दुबारा window media player में चलाये। 
अगर आप फोटो को देखना चाहते है, तो window media player की स्क्रीन पर माउस से राईट क्लीक करे। 
और album art को क्लीक करे। अब आपको फोटो दिखाई देने लगेगी। अच्छी तरह समझने के लिए निचे चित्र को देखे। 



उम्मीद है की आप Mp3 गाने में अपनी मनपसंद फोटो लगाना सीख गए होंगे। इस प्रकार के गाने को आप जब मोबाइल फोन में बजायेंगे खासकर नोकिया के मोबाइल फोन में जिसमे window media player दिया होता है, उस गाने में आपको  आपकी लगायी हुई चित्र दिखाई देगा। 

वैसे कंप्यूटर में भी कुछ मीडिया प्लयेर में भी वह चित्र दिखाई देंगे जैसे:- vlc media player, window media player, media player classic आदि..... 

यह ट्रिक आपको कैसी लगी इस बारे में आप अपने महत्त्वपूर्ण विचार जरूर बताईयेगा। वैसे यह एक आम ट्रिक थी, जिसे शायद आप में से ज्यादातर लोग जानते होंगे, लेकिन मैंने यह पोस्ट सिर्फ उनके लिए लिखी है जो इसके बारे में नहीं जानते थे। 

read more

गुरुवार, 23 अगस्त 2012

एक खास सोफ्टवेयर जो आपकी कॉपी करने की स्पीड बढ़ाएगा और स्क्रेच पड़ी सीडी में से भी डाटा कॉपी करेगा


आज का सोफ्टवेयर उन लोगो के बहुत काम आएगा जिनका कंप्यूटर हाई फाई होने के बाद भी कॉपी करने की उतनी स्पीड नहीं दे पाता जितनी होनी चाहिए बहुत से लोगो की ये ही परेशानी रहती है कि जब वो किसी पेन ड्राइव या सीडी से कोई डाटा हार्ड डिस्क में कॉपी करते है तो डाटा की कॉपी करने की स्पीड बहुत कम होती है और ऊपर से अगर कोई फाइल खराब होती है तो कुछ भी कॉपी नहीं हो पाता 

आज का सोफ्टवेयर आपकी इन दोनों समस्या का हल चुटकी बजाते ही कर देगा अगर आपके पास कोई ऐसी सीडी या डीवीडी है जिसमे बहुत स्क्रेच पड़ गए है और वो कंप्यूटर में कॉपी भी नहीं हो पा रही तो आप इस सोफ्टवेयर के द्वारा सीडी या डीवीडी से डाटा आराम से कॉपी कर सकते है ये सोफ्टवेयर आपकी उन फाइल को छोड़ देगा जो फाइल करप्ट हो गयी है बाकि सारी फाइल कॉपी कर देगा बहुत ही फास्ट रूप में 

यानि आप इस सोफ्टवेयर को डालने के बाद अपने सिस्टम की कॉपी करने की स्पीड बढ़ाने के साथ साथ खराब हो चुकी सीडी डीवीडी या फिर मेमोरी कार्ड से से भी डाटा आराम से कॉपी कर सकते है जो मैं सोफ्टवेयर का लिंक दे रहा हु उसका सीरियल नम्बर भी उसी के साथ है 




read more

जानिए अपने भविष्य से जुडी बाते इस खास सोफ्टवेयर से


हमारे जीवन में बहुत सी ऐसी बाते बाते होती है जो हम जानना चाहते है जैसे कि हमारी राशि क्या है हमारे आने वाले दिन केसे होंगे, हमारे लिए कोन सा रंग शुभ है और कोन सा रंग अशुभ है, हमारा वैवाहिक जीवन केसा होगा सी ही बहुत सी ऐसी बाते है जो हमारे दिमाग में चलती रहती है
इन्ही सब बातो को जानने के लिए हम या तो पंडित कि शरण में जाते है या फिर कंप्यूटर पर कुंडली नाम के सोफ्टवेयर में अपने भविष्य के बारे में पता लगाते है जमाने के साथ साथ आजकल के पंडित भी बदल गये है जहा पहले जमाने में पंडित हाथो को देखकर ही कुंडलिया बना देते है वही आजकल के पंडित कुंडली बनाने के लिए कंप्यूटर का ही साहरा लेते है
लेकिन उनके पास जो कुंडली बनाने के सोफ्टवेयर होते है वो थोड़े हट कर होते है आज में आपके बिच वो ही सोफ्टवेयर लेकर आया हू जो आपके कुंडली सोफ्टवेयर से बहुत अलग है आप में से बहुत से लोग कुंडली प्रोफेसनल नाम का सोफ्टवेयर इस्तेमाल करते होंगे मैं भी पहले इसी सोफ्टवेयर का इस्तेमाल करता था अपनी कुंडली देखने के लिए नहीं बल्कि दुसरो कि कुंडली देखने के लिए सच पूछो तो मुझे तो अपनी राशी भी नहीं पता
खेर छोडो मेरी बाते कुंडली के सोफ्टवेयर में बहुत सी ऐसी बाते थी जो पता नही लग पाती थी फिर टाइम के साथ साथ मेने बहुत से कुंडली सोफ्टवेयर का इस्तेमाल करा उन्ही सब सोफ्टवेयर के बिच में से आपके लिए वो कुंडली का बेहतरीन सोफ्टवेयर लेकर आया हू जो आपके जीवन की लगभग सारी बाते चुटकियो में बता देगा अगर आपको यकीन न हो तो खुद ही इस सोफ्टवेयर का इस्तेमाल करे इस सोफ्टवेयर के द्वारा अपनी जिन्दगी की उन जुडी हुई बातो को जाने जो आज से पहले आपने किसी सोफ्टवेयर में नही जानी होगी
इस बेहतरीन सोफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे यह एक जिप फाइल है और इसका पासवर्ड है 123mayank

जिन साथियों से पहले वाले लिंक पर क्लीक कर के डाउनलोड ना हो वो यहाँ क्लीक करके डाउनलोड कर सकते है

और चलते चलते आपको एक बात और बताना चाहूँगा की इस सोफ्टवेयर का सीरियल नम्बर उसी जिप फाइल में है जो आप यहाँ से डाउनलोड करोगे और ये कुंडली का सोफ्टवेयर हिंदी को भी स्पोट करता है

read more

बुधवार, 11 जुलाई 2012

विंडो 7 डालने की जानकारी


आपने मेरी पिछली पोस्ट में विंडो XP के बारे में जानकारी ली थी की विंडो XP  केसे डाली जाती है आज की पोस्ट विंडो 7 की है जिसे देखने के बाद आप आराम से अपने सिस्टम में विंडो 7 डाल सकते हो
विंडो 7 डालने से पहले आपके पास विंडो 7 की बूटेबल डीवीडी होनी चाहिए और कंप्यूटर के डइवर की सीडी होना जरूरी है।
अपने कंप्यूटर की डीवीडी ड्राइव मे विंडो 7 की बुटेबल डीवीडी डाल दें। कंप्यूटर को रीस्टार्ट करें और जेसे ही वह स्टार्ट हो जो कीबोर्ड से एफ 10 या डीलीट की दबाएं। इसके बाद बूट आर्डर मेन्यू मे जाकर डीवीडी रोम को सलेक्ट करें। जिससे कंप्यूटर खुलने के बाद सीधे आपके डीवीडी रोम को ही रीड करें
ये सेटिंग करने के बाद अपने सिस्टम को रिस्टार्ट करे सिस्टम ओं होने के बाद आपकी स्क्रीन पर विंडो की लोडिंग फाइल का आइकन आएगा जैसा आप चित्र में देख रहे है
इसके बाद एक और विंडो खुलेगी जिसमे आपको लेंग्वेज और टाइम जोन सेट करना है टाइम सेट करने के बाद नेक्स्ट पर क्लीक कर दे
फिर अगले स्टेप पर इंस्टाल नाव पर क्लीक कर दे
अब A accept पर क्लीक करने के बाद नेक्स्ट पर क्लीक कर दे
अगली विंडो में आपको अब्ग्रेट पर क्लीक करना है
फिर जो अगली विंडो खुलेगी उसमे आपकी हार्ड डिस्क के पार्टीशन शो होंगे जिसमे आपको C ड्राइव पर क्लीक करके नेक्स्ट पर क्लीक करना है
नोट-अगर आप किसी नयी हार्ड डिस्क में विंडो डाल रहे हो तो आप यहाँ अपनी पसंद के हिसाब से ड्राइव के पार्टीशन भी बना सकते हो 
नेक्स्ट पर क्लीक करने के बाद आपके सिस्टम में विंडो की फाइल कॉपी होना सुरु हो जाएगी
फाइल कॉपी होने के बाद आपका कंप्यूटर रिस्टार्ट होगा

2 या 3 मिनट का वेट करने के बाद एक और विंडो खुलेगी जिसमे आपको यूजर नेम पर पासवर्ड डालना होगा
फिर अगले स्टेप में आपको विंडो 7 की प्रोडक्ट की डालनी होगी फिर नेक्स्ट पर क्लीक करे
इसक बाद Ask me later पर क्लीक करे
फिर अगले स्टेप में आपको टाइम जोन में आकर टाइम और डेट सेट करने के बाद नेक्स्ट पर क्लीक करना है
इसके बाद होम नेटवर्क पर क्लीक करने के बाद नेक्स्ट पर क्लीक कर दे
इसके बाद 2 या 3 मिनट का इंतजार करे वेलकम स्क्रीन के बाद आपके सामने विंडो 7 का डेस्कटॉप आ जायेगा आपकी विंडो 7 डल चुकी है
अब आपको अपने मदरबोर्ड की ड्रावर की सीडी से अपने सिस्टम में ड्राइवर डालने होने ड्राइवर डालने के बाद आपका सिस्टम आपके लिए रेडी है 
जिनके पास विंडो 7 की बूटेबल डीवीडी नहीं है वो लोग यहाँ क्लीक करके विंडो 7 की बूटेबल डीवीडी डाउनलोड कर सकते है 

Read more: http://www.hinditechguru.com/2012/06/7.html#ixzz20JsKQcYP
read more

BIOS के पासवर्ड को तोड़ने का बेहतरीन तरीका


कंप्यूटर में बहुत सी ऐसी परेशानी होती है जिसकी वजह से हमारा दिमाग खराब हो जाता है एक ऐसी ही परेशानी है BIOS पासवर्ड को भूल जाने की BIOS का पासवर्ड फुल जाने के कारण हम अपने सिस्टम में कुछ भी बदलाव नहीं कर सकते जेसे की किसी ड्राइव को डिसेबल अनेबल नहीं कर सकते या फिर विंडो डालते टाइम बूट मेन्यू सलेक्ट नहीं कर सकते
BIOS पासवर्ड को केसे तोडा जाता है ये बात गूगल पर सर्च करने पर आपको बहुत से ऐसे लिंक मिलेंगे जो आपको या तो किसी टूल के द्वारा या फिर मदर बोर्ड की बेटरी निकालने के बारे में बतायेंगे मुझे लगता है इन सब तरीको से BIOS का पासवर्ड नहीं टूटता ये सब कहने की बाते है है की मदर बोर्ड में लगी बेटरी को निकाल कर दुबारा लगा दो तो पासवर्ड टूट जायेगा बेटरी वाला तरीका पुराने टाइम के मदर बोर्ड पर काम करता था लेकिन आजकल के मदर बोर्ड में न तो बेटरी वाला तरीका काम करता है और ना ही किसी सोफ्टवेयर से आप BIOS का पासवर्ड तोड़ पाओगे
BIOS का पासवर्ड तोड़ने के लिए आपको निचे दिया हुवा तरीका अपनाना होगा
Step 1. सबसे पहले ऊपर चित्र में दिए गये BIOS/CMOS जम्बर को अपने मदर बोर्ड में ढूंढे ये जम्बर अधिकतर मदरबोर्ड में बेटरी के पास होती है 
Step 2. जिस साईट ये जम्बर लगी है उसे उस साईट से निकल कर दूसरी साईट लगा दे .
Step 3. अब कंप्यूटर को स्टार्ट करने के बाद दुबारा से बंद कर दे
Step 4. अब उस जम्बर को दूसरी साईट से निकल कर उसी साईट लगा दे जहा ये पहले लगी हुई थी

बस आपको इतना ही काम करना है अब अपने कंप्यूटर को स्टार्ट करे आपका का पासवर्ड टूट चूका होगा
इस BIOS के पासवर्ड तोड़ने की ट्रिक को हमेशा याद रखे क्या पता कब आपको या आपके किसी परिजित को इसकी जरूरत पढ़ जाए 

read more

Genuine windows 7 के मेसेज को हटाने का तरीका


कंप्यूटर में बहुत सी ऐसी परेशानिया है जिसके आने से हम उसे ठीक करने की जुगाड़ में लग जाते है एक ऐसी ही परेशानी है Genuine windows मेसेज की जिसके आने पर आप लोग अक्सर दुबारा विंडो डालते होंगे लेकिन ये मेसेज तो आपके सिस्टम में तब तक आता रहेगा जब तक आप इसका इलाज नहीं कर दोगे आज की पोस्ट विंडो 7 के Genuine windows मेसेज को हटाने की है विंडो 7 में इस मेसेज को हटाने के लिए आपको एक छोटे से सोफ्टवेयर की जरूरत होगी जिसे आपको यहाँ क्लीक करके डाउनलोड करना होगा
इस सोफ्टवेयर को डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करे
ओपन करने के बाद आपको बस Remove WAT पर क्लीक करना है जिसका चित्र आप निचे देख रहे है
Remove WAT पर क्लीक करने के बाद थोडा सा वेट करे आपकी स्क्रीन पर install successful का मेसेज आएगा और आपका कंप्यूटर अपने आप ही रिस्टार्ट होगा रिस्टार्ट होने के बाद आपकी विंडो 7 का Genuine windows मेसेज गायब हो जायेगा जिसकी वजह से आपको अपनी विंडो दुबारा डालनी होती थी

नोट- ये सोफ्टवेयर एक जिप फाइल में है कुछ एंटी वायरस इसमें वायरस होने का मेसज देंगे अगर आपका एंटी वायरस इसमें वायरस होने का मेसेज दे तो आप एंटी वायरस को डिसेबल करने के बाद इसे डाउनलोड करे और जब आपका काम पूरा हो जाये तो इसे हटा दे 


read more

अपने दोस्तों के मोबाइल का बेलेंस का पता लगाये चुटकियो में


आज आपके लिए मोबाइल की वो ट्रिक लेकर आया हु जिसके बारे में शायद बहुत कम लोगो को पता हो ये ट्रिक है अपने दोस्तों या अपनी प्रेमिका के मोबाइल नम्बर के बेलेन्स का पता करने की ट्रिक आपमें से बहुत से लोगो को इस बात की जानकारी नहीं होगी की केसे हम किसी के मोबाइल का बेलेंस का पता लगा सकते है लेकिन आज की पोस्ट पढ़कर आप अपने दोस्तों या किसी का भी मोबाइल का बेलेंस का पता लगा सकते हो जो मैं आपको ट्रिक बता रहा हु वो बस Airtel, TataDocomo, Idea और Bsnl के नेटवर्क पर ही काम करती है इस ट्रिक को मैंने खुद अजमा कर देखा है ये ट्रिक 100% काम करती है आपको बेलेंस की जानकारी के लिए अपने मोबाइल से वो नम्बर डायल करने है जिनके बारे में मैं निचे बता रहा हु

अगर आप Airtel के नम्बर पर बेलेंस की जानकारी चाहते हो तो आपको Airtel मोबाइल से 09810198101 मिलाना होगा और निर्देशों का पालन करते हुवे आगे बढ़ना है जब आपसे नम्बर डालने के लिए बोला जायेगा तो आपको वो नम्बर डालना है जिसका आपको बेलेंस पता करना है आगे बढ़ते टाइम आपसे पिन नम्बर पूछा जायेगा तो वहा आपको 1234 नम्बर दबाना है

TataDocomo वालो को ये नम्बर मिलाना है 09040012345 or 07737012345

Idea वालो को ये नम्बर मिलाना है 09824012345

Bsnl वालो को ये नम्बर मिलाना है 9415100123 (only for up) 

आपको जिस कम्पनी के सिम का बेलेंस का पता करना है तो आपको उसी कम्पनी के सिम से ही काल करनी होगी जैसे अगर आपको एयरटेल के सिम का बेलेंस पता करना है तो आपको एयरटेल नम्बर से ही काल करनी होगी
नोट-- Docomo पर इस सुविधा का कोई चार्च नहीं है लेकिन और कम्पनी पर आपको काल करने पर आपका उतना ही बेलेंस कटेगा जितना आपका STD काल रेट होगा
read more

internet download manager full version में बदलने का आसान तरीका



जो लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते है वो लोग अपनी डाउनलोड स्पीड बढ़ाने के लिए इंटरनेट डाउनलोड मेनेजर का भी इस्तेमाल करते ही होंगे बहुत से लोगो का इंटरनेट डाउनलोड मेसेंजर एक महीने के बाद ही ख़त्म जो जाता होगा क्युकी ये डेमो वर्जन में होता है आप में से बहुत से लोगो के साथ भी अक्सर ये ही होता होगा इंटरनेट डाउनलोड मेसेंजर का एक महीने का डेमो वर्जन ख़त्म होने के बाद आप लोग उसे फुल करने की जुगाड़ में लग जाते होंगे Idm को फुल वर्जन करने में कुछ लोग तो सफल हो जाते है लेकिन कुछ लोगो को सफलता नहीं मिल पाती मेरी आज की पोस्ट उन्ही लोगो के लिए है जो अपने इंटरनेट  डाउनलोड मेसेंजर को फुल नहीं कर पाए मेरी आज की पोस्ट पढ़कर कोई भी इंटरनेट  डाउनलोड मेसेंजर को फूल वर्जन में बदल सकता है
यहाँ मैं आपको दो तरीके बता रहा ही जिसे करने के बाद आपका idm फुल वर्जन में बदल जाएग

पहला तरीका तो सिंपल ही है आप यहाँ क्लीक करके इंटरनेट डाउनलोड मेसेंजर का फुल वर्जन डाउनलोड कर सकते है इस जिप फाइल को डाउनलोड करने के बाद इसे अनजिप करे और idm का सेटअप चला कर अपने सिस्टम में idm इंस्टाल कर ले इसके बाद डाउनलोड करे हुवे फोल्डर में एक क्रैक नाम का फोल्डर है उसके अंदर दी गयी फाइल को कॉपी करके C:\Program Files\Internet Download Manager में जाकर पेस्ट कर दे ऐसा करते ही आपका इंटरनेट डाउनलोड मेसेंजर फुल वर्जन में बदल जायेगा

पहला तरीका तो सिम्पल था लेकिन दुसरे तरीके में आपको idm को फुल वर्जन में बदलने के लिए आपके सिस्टम में idm इंस्टाल होना चाहिए इसे फुल वर्जन में बदलने के लिए आपको एक टूल की जरूरत पड़ेगी उस टूल को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे टूल डाउनलोड करने के बाद टूल को डबल क्लीक करके चलाये और निचे चित्र के अनुसार पहले update पर क्लीक करे उसके बाद Start पर क्लीक करे


इतना करने के बाद आपका इंटरनेट डाउनलोड मेसेंजर फूल वर्जन में बदल जायेगा

नोट - जब आप इस टूल को डाउनलोड करोगे तो कुछ एंटी वायरस इसमें वायरस होने का संकेत देंगे तो आप इसे डाउनलोड करने के लिए अपने एंटी वायरस को कुछ देर के लिए डिसेबल कर दे जब आपका कम हो जाये तो इस टूल को डिलीट कर दे 


read more

लिखिए अपनी भाषा में