
जब भी आप अपने कंप्यूटर पर कुछ भी काम करते हो तो काम करते टाइम बहुत सी ऐसी फालतू की फाइल आपके कंप्यूटर में जगह बना लेती है जिनका कोई काम नहीं होता और ये ही फाइल आपके कंप्यूटर की स्पीड स्लो कर देती है इन फाइल की तरफ हमारा कोई ध्यान नहीं होता क्युकी आप में से बहुत से लोगो को पता ही नहीं है विंडो की टेम्प्रेली फाइल होती कहा है और जिन लोगो...