शुक्रवार, 30 मार्च 2012

जाँचिये अपने कंप्यूटर की सुरक्षा का स्तर



एक छोटा मुफ्त औजार जो आपके कंप्यूटर को जरुरी सुरक्षा मानदंडो पर जांचता है और बताता है कि आपका कंप्यूटर कितना सुरक्षित है ।

ये टूल बस एक क्लिक से ही आपके कंप्यूटर पर

# Antivirus
# Antispyware
# Third-party firewall
# Windows Firewall
# NAP ( Network Access Protection ) 
# Windows updates
# User Account Control 

की जांच करता है और इनके आधार पर आपके कंप्यूटर के सुरक्षा की स्थिति बताता है ।

सिर्फ 150 केबी आकार का मुफ्त पोर्टेबल औजार ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें । 
read more

सीडी/डीवीडी रिकवरी टूल हुआ अब और भी बेहतर



सीडी डीवीडी रिकवरी के लिए सबसे बेहतर टूल Iso Buster अब और भी उन्नत नए संस्करण IsoBuster 3.0 के रूप उपलब्ध है ।


इस टूल से आप लगभग किसी भी ऑप्टिकल डिस्क CD, DVD, Blu Ray से डाटा रिकवर तो कर ही सकते हैं साथ ही उपयोग ना किये जा सकने वाले Hard Drives, USB flash / thumb sticks, compact media cards, MMC media cards, SD, Micro SD से भी डाटा प्राप्त करने की सुविधा है ।

वैसे सीडी डीवीडी के अलावा अन्य मीडिया में ये उतना उपयोगी नहीं है क्यूंकि पेन ड्राइव जैसे टूल खराब होने पर कंप्यूटर से जुड़ने में ही असमर्थ हो जाते हैं फिर भी करप्ट हार्ड डिस्क या पेन ड्राइव को बिना फॉर्मेट किये डाटा निकालने में इसकी मदद ली जा सकती है ।

इसका उपयोग भी बहुत आसान है अपने कंप्यूटर में सीडी डीवीडी लगाकर इस टूल को शुरू कीजिये फिर सी प्रोग्राम में सीडी डी वी डी को सेलेक्ट कीजिये फिर जिस फाइल फोल्डर को अपने कंप्यूटर पर कॉपी करना हो उसे सेलेक्ट कर राईट क्लिक कीजिये extract कीजिये और दूसरी जगह आप रखना चाहें वहां सेव कर लीजिये ।

इस टूल का एक अहम् उपयोग ये है की आप इसकी मदद से प्रोटेक्टेड सीडी/डीवीडी का डाटा भी निकाल सकते हैं 


सिर्फ 3.72 एमबी आकार का उपयोगी औजार, ये टूल पूरी तरह मुफ्त नहीं है इसलिए जब इसका उपयोग ना हो इसे अनइंस्टाल कर दें ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।
read more

बुधवार, 28 मार्च 2012

अब भारत में भी आ गया Google Voice Call


गूगल की VOIP सेवा अब भारत में भी उपलब्ध हो गयी है यानि अब आप अपने जीमेल अकाउंट से भी किसी को फ़ोन कॉल करके कंप्यूटर के हेडफोन और माइक बात कर पायेंगे ।

देखिये ये कितना आसान है अपने जीमेल के चैट बॉक्स में आपको एक नया विकल्प Call Phone का दिखाई देगा इस पर क्लिक करने पर डायल पैड की एक नयी विंडो खुल जायेगी


कुछ इस तरह, इस विंडो पर आप दुनिया भर के लगभग सभी नम्बरों पर बात कर सकते हैं । इस सुविधा का उपयोग करने के लिए आपके कंप्यूटर में एक अछ्छा हेडफोन और माइक होना चाहिए साथ ही आपको गूगल वोईस एंड विडियो चैट प्लगइन भी इन्स्टाल करना होगा जिसका विकल्प आपको चैट बॉक्स में ही दिखाई देगा ।


पर हाँ ये सेवा मुफ्त नहीं है इसके लिए आपको गूगल को पैसे चुकाने होंगे, ये प्रीपेड मोबाइल सेवा की ही तरह है की आप पहले पैसे चुकाए फिर इस सेवा का उपयोग करें ।

मुझे तो ये सेवा थोड़ी महँगी लगी भारत में बात करने के लिए आपको लगभग 1 रुपये प्रति मिनट देने होंगे, पर विदेशो खासकर अमेरिका कॉल करना इसमें काफी सस्ता है लगभग 50 पैसे प्रति मिनट ।


अब ये आप पर निर्भर करता है की गूगल की इस सुविधा का लाभ लें या नहीं ।
read more

Top Free Antivirus Software डाउनलोड करे


आज के टाइम में इंटरनेट और कंप्यूटर इन्सान की जिन्दगी का एक जरुरी हिस्सा बन गया है आज लगभग हरकोई इंटरनेट का इस्तेमाल जरुर करता है और इंटरनेट का इस्तेमाल होने पर वायरस का खतरा भी 100% रहता है वायरस को रोकने के लिए हम एंटीवायरस का इस्तेमाल करते है जो एंटीवायरस सॉफ्टवेयर वायरस, trojans, worms, spywares, adwares, keyloggers जेसे अनगिनत वायरस से सुरक्षा की एक आवश्यक परत प्रदान करता है जब आपका कंप्यूटर इंटरनेट से जोड़ता है, यह एंटी वायरस सॉफ़्टवेयर आपको वायरस आने से अवगत कराते है. कभी कभी इंटरनेट के अलावा USB ड्राइव के माध्यम से भी वायरस आ जाता है जिसकी सुचना भी इन्ही एंटी वायरस सोफ्टवेयर से मिलती है वेसे तो सबके पास ही एंटी वायरस सोफ्टवेयर होंगे लेकिन आज मैं आपके लिए कुछ फ्री के एंटी वायरस सोफ्टवेयर की लिस्ट दे रहा हु जिन्हें आप क्लीक कर के डाउनलोड कर सकते है और कुछ हद तक वायरस को आने से रोक सकते है इन एंटी वायरस के बारे में ज्यादा जानकारी आपको इनकी वेबसाईट पर ही मिल जाएगी अगर आप अपना एंटी वायरस बदलने की सोच रहे हो तो इन लिस्ट में आपको कुछ अच्छे एंटी वायरस मिल जायेंगे बस इनके नाम के ऊपर क्लीक करके आप इनकी साईट पर पहुच सकते हो और इनके लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड कर सकते हो

1. PC Tools Free AntiVirus

2. Avast! Free Antivirus

3. AVG Free Antivirus

4. Ad-Aware Free Antivirus

5. Avira Free Antivirus

6. Malwarebytes Anti-Malware Free

7. Immunet Free Antivirus

8. ClamWin Free Antivirus

9. Panda Cloud Antivirus Free

10. Microsoft Security Essentials
read more

रविवार, 25 मार्च 2012

अपने चेहरे को बनायें कंप्यूटर का लोगिन पासवर्ड


अब अपने चेहरे को बना सकते है आप अपने कंप्यूटर का पासवर्ड इस मुफ्त औजार की सहायता से ।
उपयोग में आसान बस एक बार अपने चेहरे को इसमें रजिस्टर कर दीजिये और अगली बार बस अपने कंप्यूटर को देखकर ही लोगिन कीजिये ।

इसके उपयोग के लिए आपके कंप्यूटर पर वेबकैम और विंडोज विस्टा या विंडोज सेवन इन्स्टाल होना जरुरी है . लैपटॉप उपयोगकर्ताओं के लिए विशेष उपयोगी अपने कंप्यूटर को सुरक्षित करने के लिए इसका प्रयोग कर सकते हैं ।

सिर्फ 19.5 एमबी का औजार ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें । 
read more

गुरुवार, 22 मार्च 2012

अब यूट्यूब दिखा रहा है टीवी सीरियल भी



विडियो के लिए सबसे बेहतर साईट Youtube अपने में नयी नयी खूबियाँ जोड़ती जा रही है विडियो, फिल्मों के बाद अब बारी है टीवी शोज की, जी हाँ अब आप अपने पसंदीदा टीवी सीरियल को यूट्यूब में भी देख सकते हैं ।
वो भी आधिकारिक रूप से बिना किसी पायरेसी के ।


समय के साथ बेहतर होता यूट्यूब जल्दी ही हर तरह के विडियो का एकमात्र ठिकाना बन जायेगा ।

टीवी शो अभी सिर्फ हिंदी और अंग्रेजी में ही उपलब्ध हैं पर उम्मीद है की जल्दी अन्य क्षेत्रीय भाषाओँ के कार्यक्रम भी यूट्यूब की इस सुविधा में उपलब्ध होंगे ।


तो जाइए इस वेबसाइट पर और देखियी अपने पसंदीदा टीवी कार्यक्रम ।

इस वेबसाइट पर जाने यहाँ क्लिक करें ।  
read more

शुक्रवार, 16 मार्च 2012

फाइल होस्टिंग साइट्स से वेटिंग टाइम को हटाये

CRAMIT.IN से एक फाइल डाउनलोड करने के बाद जब आप दूसरी फाइल डाउनलोड करते है तो एक मेसेज आता है..  इस मेसेज को हटाने के लिए निचे दिए गए निर्देशों को देखें 
सबसे पहले जब आप ये मेसेज प्राप्त करते है तो अपने BROWSER को क्लोज कर दे इसके बाद इन्टरनेट को DISCONNECT कर दे इसके बाद ROUTER या मोडेम को बंद कर दे अब 2 मिनट तक वेट करे अब दुबारा मोडेम  को ओन कर दे अब आप बिना वेटिंग के डाउनलोड कर सकते है  अगर आप IDM यूज करते है तो ऊपर दिए गए निर्देशों को करने के बाद ये मेसेज आएगा इसमें "Click Here" पर क्लिक न करे इस पर राईट  क्लिक कर कॉपी लिंक एड्रेस पर क्लिक कर IDM को ओपन करे इसके बाद ADD URL को सेलेक्ट करे अपना लिंक यहाँ पेस्ट कर ओके करे. अब आप IDM से भी बिना वेटिंग के डाउनलोड कर सकते है.आप इस TRICK का उपयोग फाइल होस्टिंग साइट्स जैसे FILESONIC , MEGAUPLOAD पर भी कर सकते है.
read more

FILE SHARING साईट्स से डाउनलोड को RESUME करे

अगर आप file sharing साईट्स जैसे mediafire cramit .in से डाउनलोड करते है और इन साईट्स पर resume नहीं हो तो idm  का उपयोग करके फाइल को resume किया जा सकता है.इसके लिए उस फाइल पर राईट क्लिक करे इसके बाद रिफ्रेश डाउनलोड एड्रेस पर क्लिक करें इससे वो पेज ओपन हो जायेगा जहा से आपने फाइल डाउनलोड की थी इसके बाद डाउनलोड now पर क्लिक करे .इसके बाद idm  पर  जाकर resume पर क्लिक करे फाइल वही से डाउनलोड होगी जहा से स्टॉप हुई थी 
read more

रविवार, 11 मार्च 2012

ऑडियो कैसेट से सी डी केसे बनाये


1.सबसे पहले यहाँ से सोफ्टवेयर डाउनलोड कर अपने कम्प्यूटर में इंस्टाल करें ( यहाँ में दो सोफ्टवेयर के लिंक दे रहा हूँ आप अपनी इच्छा से कोई एक डाउनलोड करले

1. सोफ्टवेयर न.1 यहाँ से डाउनलोड करे 

 
2.सोफ्टवेयर न.2 यहाँ से डाउनलोड करे  

2. अपने टेप रिकार्डर को तार द्वारा अपने कम्पूटर से जोड़ ले (जहाँ आप अपना हेड फोन कंप्यूटर में लगाते है वहां तीन छिद्र होते है आप बीच वाले छेद में टेप रिकार्डर की पिन डालकर तार जोड़ ले )
3. सम्बंधित सोफ्टवेयर रन करे ,टेप रिकार्डर प्ले करे और रिकार्डिंग शुरू करदे |
read more

कंप्यूटर के लिए ड्राईवर तलाश रहे हैं तो एक उपाय


अक्सर ये समस्या रहती है कंप्यूटर के ड्राईवर की सीडी हमसे खो जाती है फिर कंप्यूटर के फोर्मेट होने या नए हार्डवेयर इंस्टाल करते हुए डिवाइस को पहचानना और फिर उसके लिए ड्राइवर ढूंढना एक मुश्किल काम बन जाता है । पर अब नहीं, एक मुफ्त टूल जो आपके हार्डवेयर के अनुपलब्ध ड्राइवर की सूची बनाएगा और आपके लिए उनके ड्राइवर डाउनलोड भी करेगा ।


ये Slim Driver एक मुफ्त औजार है जो आपके कंप्यूटर पर Missing Drivers की पहचान करता है और उन्हें डाउनलोड कर देता है ताकि आप उसे इंस्टाल कर अपने कंप्यूटर का पूरा उपयोग कर सकें । आपको बस दो चीजों की जरुरत होती है पहले तो इस सॉफ्टवेयर की और एक इंटरनेट कनेक्शन की जिससे ये आपके लिए ड्राईवर डाउनलोड कर सके ।


इसे उपयोग करना भी आसान है इसे डाउनलोड कर इंस्टाल करलें फिर इस प्रोग्राम को शुरू करें मुख्य विंडो मेंSTART SCAN बटन पर क्लिक करें ।

ये आपके कंप्यूटर को स्कैन करेगा और आपको एक सूची उपलब्ध कराएगा



कुछ इस तरह, इस विंडो में आप जिस हार्डवेयर के लिए ड्राइवर डाउनलोड करना चाहते हैं उसके नाम के सामनेDownload Update लिंक पर क्लिक करें । अब ये टूल आपका ड्राईवर डाउनलोड करने लगेगा, ड्राइवर के डाउनलोड होते ही ये उसे शुरू भी कर देगा ताकि आप उसे इंस्टाल कर सकें ।



वैसे तो ये टूल 27 एमबी आकार का है पर जिप फाइल के रूप में सिर्फ 4.64 एमबी में आप इसे प्राप्त कर सकते हैं ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें  


दूसरी अतिरिक्त डाउनलोड लिंक यहाँ है । 
read more

शनिवार, 10 मार्च 2012

क्या आप पी.डी.ऍफ़.या कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई दे रहे टेक्स्ट को कापी कर सकते हैं ?

 आज के इस लेख का विषय यही है कि क्या कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई दे रहे टेक्स्ट को कापी किया जा सकता है | उन व्यक्तियों के लिए बहुत ही फायदेमंद है जो लोग पी.डी.ऍफ़. फाइल से टेक्स्ट को कापी करना चाहते हैं | इस सोफ्टवेयर का नाम है Abby Screen Shot Version 9.0 इस सोफ्टवेयर की मदद से आप टैक्स्ट को विभिन्न फाइल फार्मट में बदल सकते हैं जैसे कि माइक्रोसोफ्ट वर्ड, माइक्रोसोफ्ट एक्स्सल में, इमेज से फाइल में इमेज से ईमेल में | इसकी दो खूबिओं का मैं प्रयोग कर चुका हूँ | वो हैं माइक्रोसोफ्ट वर्ड एवं माइक्रोसोफ्ट एक्सेल | यदि किसी पी.डी.ऍफ़. फाइल में टेबल भी है तो ये हूबहू उस टेबल को एक्सेल में कापी कर देता है | इस सोफ्टवेयर का जो लिंक मैं आपको उपलब्ध करवा रहा हूँ, वो पोर्टेबल सोफ्टवेयर का लिंक है | हो सकता है कुछ व्यक्ति या ब्लॉगर पोर्टेबल सोफ्टवेयर के बारे में न जानते हों | जो नहीं जानते उनके लिए ये जान लेना जरूरी है कि इस पोर्टेबल सोफ्टवेयर को सीधे ही इस के आईकान पर कलिक करके लोड किया जा सकता है | इस प्रकार के सोफ्वेयर को इंस्टाल करने की जरूरत नहीं होती | इस प्रकार के सोफ्टवेयर को आप अपनी पैन ड्राइव में ले कर आप कहीं भी किसी भी कंप्यूटर पर इसका प्रयोग कर सकते हैं |

आप इसे निम्नलिखित लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं |


Abbyy Screen Shot डाउनलोड लिंक 

ये 84.63 MB का सोफ्टवेयर है | हो सकता है कि ये लिंक आपको कुछ दिन बाद उपलब्ध न हो | मैं इस सोफ्टवेयर को दोबारा से अपलोड नहीं कर पाऊंगा | जो ब्लॉगर इस सोफ्वेयर को डाउनलोड करना चाहें वो इस लेख को पढ़ने के बाद ही डाउनलोड कर लें | इस सोफ्टवेयर के लोड होने के बाद इसकी वैलकम स्क्रीन कैसी नज़र आती है आप इसे निम्न तस्वीर में देख सकते हैं :-
read more

सोमवार, 5 मार्च 2012

होली के बेहतरीन गाने डाउनलोड करे


मैं आपके लिए आज कुछ लेकर आया हु ताकि आपकी होली और भी मस्त रूप से बने मैं आपके लिए होली के गाने लेकर आया हु और एक ऐसी साईट पर लेकर चलूँगा जहा आपको होली की एक से बढ़कर एक एलबम मिलेगी जिसे सुनकर आपकी होली में चार चाँद लग जायेंगे
सबसे पहले मैं आपको कुछ गानों की लिस्ट दे रहा हु जिन्हें आप डाउनलोड करके अपने मोबाइल में और कंप्यूटर में भी सुन सकते हो

01 - aaj na choddenge
02 - Aao Re Aao Khelo Holi Biraj Me – Sapan Chakravarty
03 - Ang Se Ang Lagana
04 - ang se anga
05 - Are Ja Re Hat Natkhat
06 - Dil Mein Holi Jal Rahi Hai – Kishore Kumar
07 - Do Me A Favor Let’s Play Holi
08 - Ey Gori
09 - Holi Aaee Re – Lata Mangeshkar, Mahendra Kapoor
10 - Holi Aayee Re – Kishore, Lata
11 - Holi Aayee Re Kanhai – Lata, Mohd. Rafi
12 - Holi Ke Din
13 - Holi Re
14 - holiya aaye re
15 - holiya main ude
16 - holi aai re
17 - holi khele
18 - holi ki din
19 - holi re
20 - holi re holi
21 - Hori Khele Taghuveera
22 - Jogiji Wah
23 - Koi Bheega Hai Rang Se
24 - lets play holi
25 - Maro Bharkar Pichkari – Kishore Kumar & Lata Mangeshkar
26 - maro_bichkaar
27 - Rang Barse
28 - rang barse
29 - Rang Dalo – Folk
30 - Rang Dalo
31 - Rang Dalunga Chunri (Holi)
32 - Rung De Rung De
33 - Saat Rang Mein
34 - saat range mein
35 - saat rang mein
36 - Tan Rang Lo Ji Aaj Tan

इन सब सब गानों को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे 

और अब आपको उस साईट पर लेकर चलता हु जहा आपको होली के एक से बढ़कर एक गाने मिलेंगे और भी बहुत से सोंग मिलेंगे आपको तो यहाँ क्लीक करके उस साईट पर जाये और गानों की दुनिया में खो जाये  इस साईट पर आपको अलग अलग भाषा में बहुत से सोंग मिलेंगे जेसे भी आप चाहते हो उम्मीद करता हु ये साईट आपके लिए नयी होगी जिस पर शायद ही आप कभी गये हो 
read more

लिखिए अपनी भाषा में