बुधवार, 11 जुलाई 2012

विंडो 7 डालने की जानकारी


आपने मेरी पिछली पोस्ट में विंडो XP के बारे में जानकारी ली थी की विंडो XP  केसे डाली जाती है आज की पोस्ट विंडो 7 की है जिसे देखने के बाद आप आराम से अपने सिस्टम में विंडो 7 डाल सकते हो
विंडो 7 डालने से पहले आपके पास विंडो 7 की बूटेबल डीवीडी होनी चाहिए और कंप्यूटर के डइवर की सीडी होना जरूरी है।
अपने कंप्यूटर की डीवीडी ड्राइव मे विंडो 7 की बुटेबल डीवीडी डाल दें। कंप्यूटर को रीस्टार्ट करें और जेसे ही वह स्टार्ट हो जो कीबोर्ड से एफ 10 या डीलीट की दबाएं। इसके बाद बूट आर्डर मेन्यू मे जाकर डीवीडी रोम को सलेक्ट करें। जिससे कंप्यूटर खुलने के बाद सीधे आपके डीवीडी रोम को ही रीड करें
ये सेटिंग करने के बाद अपने सिस्टम को रिस्टार्ट करे सिस्टम ओं होने के बाद आपकी स्क्रीन पर विंडो की लोडिंग फाइल का आइकन आएगा जैसा आप चित्र में देख रहे है
इसके बाद एक और विंडो खुलेगी जिसमे आपको लेंग्वेज और टाइम जोन सेट करना है टाइम सेट करने के बाद नेक्स्ट पर क्लीक कर दे
फिर अगले स्टेप पर इंस्टाल नाव पर क्लीक कर दे
अब A accept पर क्लीक करने के बाद नेक्स्ट पर क्लीक कर दे
अगली विंडो में आपको अब्ग्रेट पर क्लीक करना है
फिर जो अगली विंडो खुलेगी उसमे आपकी हार्ड डिस्क के पार्टीशन शो होंगे जिसमे आपको C ड्राइव पर क्लीक करके नेक्स्ट पर क्लीक करना है
नोट-अगर आप किसी नयी हार्ड डिस्क में विंडो डाल रहे हो तो आप यहाँ अपनी पसंद के हिसाब से ड्राइव के पार्टीशन भी बना सकते हो 
नेक्स्ट पर क्लीक करने के बाद आपके सिस्टम में विंडो की फाइल कॉपी होना सुरु हो जाएगी
फाइल कॉपी होने के बाद आपका कंप्यूटर रिस्टार्ट होगा

2 या 3 मिनट का वेट करने के बाद एक और विंडो खुलेगी जिसमे आपको यूजर नेम पर पासवर्ड डालना होगा
फिर अगले स्टेप में आपको विंडो 7 की प्रोडक्ट की डालनी होगी फिर नेक्स्ट पर क्लीक करे
इसक बाद Ask me later पर क्लीक करे
फिर अगले स्टेप में आपको टाइम जोन में आकर टाइम और डेट सेट करने के बाद नेक्स्ट पर क्लीक करना है
इसके बाद होम नेटवर्क पर क्लीक करने के बाद नेक्स्ट पर क्लीक कर दे
इसके बाद 2 या 3 मिनट का इंतजार करे वेलकम स्क्रीन के बाद आपके सामने विंडो 7 का डेस्कटॉप आ जायेगा आपकी विंडो 7 डल चुकी है
अब आपको अपने मदरबोर्ड की ड्रावर की सीडी से अपने सिस्टम में ड्राइवर डालने होने ड्राइवर डालने के बाद आपका सिस्टम आपके लिए रेडी है 
जिनके पास विंडो 7 की बूटेबल डीवीडी नहीं है वो लोग यहाँ क्लीक करके विंडो 7 की बूटेबल डीवीडी डाउनलोड कर सकते है 

Read more: http://www.hinditechguru.com/2012/06/7.html#ixzz20JsKQcYP
read more

BIOS के पासवर्ड को तोड़ने का बेहतरीन तरीका


कंप्यूटर में बहुत सी ऐसी परेशानी होती है जिसकी वजह से हमारा दिमाग खराब हो जाता है एक ऐसी ही परेशानी है BIOS पासवर्ड को भूल जाने की BIOS का पासवर्ड फुल जाने के कारण हम अपने सिस्टम में कुछ भी बदलाव नहीं कर सकते जेसे की किसी ड्राइव को डिसेबल अनेबल नहीं कर सकते या फिर विंडो डालते टाइम बूट मेन्यू सलेक्ट नहीं कर सकते
BIOS पासवर्ड को केसे तोडा जाता है ये बात गूगल पर सर्च करने पर आपको बहुत से ऐसे लिंक मिलेंगे जो आपको या तो किसी टूल के द्वारा या फिर मदर बोर्ड की बेटरी निकालने के बारे में बतायेंगे मुझे लगता है इन सब तरीको से BIOS का पासवर्ड नहीं टूटता ये सब कहने की बाते है है की मदर बोर्ड में लगी बेटरी को निकाल कर दुबारा लगा दो तो पासवर्ड टूट जायेगा बेटरी वाला तरीका पुराने टाइम के मदर बोर्ड पर काम करता था लेकिन आजकल के मदर बोर्ड में न तो बेटरी वाला तरीका काम करता है और ना ही किसी सोफ्टवेयर से आप BIOS का पासवर्ड तोड़ पाओगे
BIOS का पासवर्ड तोड़ने के लिए आपको निचे दिया हुवा तरीका अपनाना होगा
Step 1. सबसे पहले ऊपर चित्र में दिए गये BIOS/CMOS जम्बर को अपने मदर बोर्ड में ढूंढे ये जम्बर अधिकतर मदरबोर्ड में बेटरी के पास होती है 
Step 2. जिस साईट ये जम्बर लगी है उसे उस साईट से निकल कर दूसरी साईट लगा दे .
Step 3. अब कंप्यूटर को स्टार्ट करने के बाद दुबारा से बंद कर दे
Step 4. अब उस जम्बर को दूसरी साईट से निकल कर उसी साईट लगा दे जहा ये पहले लगी हुई थी

बस आपको इतना ही काम करना है अब अपने कंप्यूटर को स्टार्ट करे आपका का पासवर्ड टूट चूका होगा
इस BIOS के पासवर्ड तोड़ने की ट्रिक को हमेशा याद रखे क्या पता कब आपको या आपके किसी परिजित को इसकी जरूरत पढ़ जाए 

read more

Genuine windows 7 के मेसेज को हटाने का तरीका


कंप्यूटर में बहुत सी ऐसी परेशानिया है जिसके आने से हम उसे ठीक करने की जुगाड़ में लग जाते है एक ऐसी ही परेशानी है Genuine windows मेसेज की जिसके आने पर आप लोग अक्सर दुबारा विंडो डालते होंगे लेकिन ये मेसेज तो आपके सिस्टम में तब तक आता रहेगा जब तक आप इसका इलाज नहीं कर दोगे आज की पोस्ट विंडो 7 के Genuine windows मेसेज को हटाने की है विंडो 7 में इस मेसेज को हटाने के लिए आपको एक छोटे से सोफ्टवेयर की जरूरत होगी जिसे आपको यहाँ क्लीक करके डाउनलोड करना होगा
इस सोफ्टवेयर को डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करे
ओपन करने के बाद आपको बस Remove WAT पर क्लीक करना है जिसका चित्र आप निचे देख रहे है
Remove WAT पर क्लीक करने के बाद थोडा सा वेट करे आपकी स्क्रीन पर install successful का मेसेज आएगा और आपका कंप्यूटर अपने आप ही रिस्टार्ट होगा रिस्टार्ट होने के बाद आपकी विंडो 7 का Genuine windows मेसेज गायब हो जायेगा जिसकी वजह से आपको अपनी विंडो दुबारा डालनी होती थी

नोट- ये सोफ्टवेयर एक जिप फाइल में है कुछ एंटी वायरस इसमें वायरस होने का मेसज देंगे अगर आपका एंटी वायरस इसमें वायरस होने का मेसेज दे तो आप एंटी वायरस को डिसेबल करने के बाद इसे डाउनलोड करे और जब आपका काम पूरा हो जाये तो इसे हटा दे 


read more

अपने दोस्तों के मोबाइल का बेलेंस का पता लगाये चुटकियो में


आज आपके लिए मोबाइल की वो ट्रिक लेकर आया हु जिसके बारे में शायद बहुत कम लोगो को पता हो ये ट्रिक है अपने दोस्तों या अपनी प्रेमिका के मोबाइल नम्बर के बेलेन्स का पता करने की ट्रिक आपमें से बहुत से लोगो को इस बात की जानकारी नहीं होगी की केसे हम किसी के मोबाइल का बेलेंस का पता लगा सकते है लेकिन आज की पोस्ट पढ़कर आप अपने दोस्तों या किसी का भी मोबाइल का बेलेंस का पता लगा सकते हो जो मैं आपको ट्रिक बता रहा हु वो बस Airtel, TataDocomo, Idea और Bsnl के नेटवर्क पर ही काम करती है इस ट्रिक को मैंने खुद अजमा कर देखा है ये ट्रिक 100% काम करती है आपको बेलेंस की जानकारी के लिए अपने मोबाइल से वो नम्बर डायल करने है जिनके बारे में मैं निचे बता रहा हु

अगर आप Airtel के नम्बर पर बेलेंस की जानकारी चाहते हो तो आपको Airtel मोबाइल से 09810198101 मिलाना होगा और निर्देशों का पालन करते हुवे आगे बढ़ना है जब आपसे नम्बर डालने के लिए बोला जायेगा तो आपको वो नम्बर डालना है जिसका आपको बेलेंस पता करना है आगे बढ़ते टाइम आपसे पिन नम्बर पूछा जायेगा तो वहा आपको 1234 नम्बर दबाना है

TataDocomo वालो को ये नम्बर मिलाना है 09040012345 or 07737012345

Idea वालो को ये नम्बर मिलाना है 09824012345

Bsnl वालो को ये नम्बर मिलाना है 9415100123 (only for up) 

आपको जिस कम्पनी के सिम का बेलेंस का पता करना है तो आपको उसी कम्पनी के सिम से ही काल करनी होगी जैसे अगर आपको एयरटेल के सिम का बेलेंस पता करना है तो आपको एयरटेल नम्बर से ही काल करनी होगी
नोट-- Docomo पर इस सुविधा का कोई चार्च नहीं है लेकिन और कम्पनी पर आपको काल करने पर आपका उतना ही बेलेंस कटेगा जितना आपका STD काल रेट होगा
read more

internet download manager full version में बदलने का आसान तरीका



जो लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते है वो लोग अपनी डाउनलोड स्पीड बढ़ाने के लिए इंटरनेट डाउनलोड मेनेजर का भी इस्तेमाल करते ही होंगे बहुत से लोगो का इंटरनेट डाउनलोड मेसेंजर एक महीने के बाद ही ख़त्म जो जाता होगा क्युकी ये डेमो वर्जन में होता है आप में से बहुत से लोगो के साथ भी अक्सर ये ही होता होगा इंटरनेट डाउनलोड मेसेंजर का एक महीने का डेमो वर्जन ख़त्म होने के बाद आप लोग उसे फुल करने की जुगाड़ में लग जाते होंगे Idm को फुल वर्जन करने में कुछ लोग तो सफल हो जाते है लेकिन कुछ लोगो को सफलता नहीं मिल पाती मेरी आज की पोस्ट उन्ही लोगो के लिए है जो अपने इंटरनेट  डाउनलोड मेसेंजर को फुल नहीं कर पाए मेरी आज की पोस्ट पढ़कर कोई भी इंटरनेट  डाउनलोड मेसेंजर को फूल वर्जन में बदल सकता है
यहाँ मैं आपको दो तरीके बता रहा ही जिसे करने के बाद आपका idm फुल वर्जन में बदल जाएग

पहला तरीका तो सिंपल ही है आप यहाँ क्लीक करके इंटरनेट डाउनलोड मेसेंजर का फुल वर्जन डाउनलोड कर सकते है इस जिप फाइल को डाउनलोड करने के बाद इसे अनजिप करे और idm का सेटअप चला कर अपने सिस्टम में idm इंस्टाल कर ले इसके बाद डाउनलोड करे हुवे फोल्डर में एक क्रैक नाम का फोल्डर है उसके अंदर दी गयी फाइल को कॉपी करके C:\Program Files\Internet Download Manager में जाकर पेस्ट कर दे ऐसा करते ही आपका इंटरनेट डाउनलोड मेसेंजर फुल वर्जन में बदल जायेगा

पहला तरीका तो सिम्पल था लेकिन दुसरे तरीके में आपको idm को फुल वर्जन में बदलने के लिए आपके सिस्टम में idm इंस्टाल होना चाहिए इसे फुल वर्जन में बदलने के लिए आपको एक टूल की जरूरत पड़ेगी उस टूल को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे टूल डाउनलोड करने के बाद टूल को डबल क्लीक करके चलाये और निचे चित्र के अनुसार पहले update पर क्लीक करे उसके बाद Start पर क्लीक करे


इतना करने के बाद आपका इंटरनेट डाउनलोड मेसेंजर फूल वर्जन में बदल जायेगा

नोट - जब आप इस टूल को डाउनलोड करोगे तो कुछ एंटी वायरस इसमें वायरस होने का संकेत देंगे तो आप इसे डाउनलोड करने के लिए अपने एंटी वायरस को कुछ देर के लिए डिसेबल कर दे जब आपका कम हो जाये तो इस टूल को डिलीट कर दे 


read more

लिखिए अपनी भाषा में